भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की पहल पर पहली बार आयोजित किए जा रहे विमेंस आईपीएल के पहले मुकाबले में 4 मार्च को मुंबई इंडियंस की टीम गुजरात जायंट्स से लोहा लेगी।
4 मार्च को खेले जाने वाले मुकाबले से पहले गुजरात की टीम ने एक बड़ा फैसला करते हुए कुछ दिनों पहले आईसीसी t20 वर्ल्ड कप जीतने वाली चैंपियन टीम की एक खिलाड़ी को अपनी टीम में जगह दी है।
गुजरात जायंट्स की यह बड़ी खिलाड़ी हो गई है चोटिल
महिला आईपीएल के पहले सत्र के लिए ऑक्शन में खरीदी गई वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी डीऐंडरॉ डोटिन को गुजरात लायंस की टीम ने 60 लाख रुपए में खरीदा था। अब जब वह चोट के कारण टीम से बाहर हो चुकी है तो गुजरात जायंट्स किसी ने उनके स्थान पर एक दूसरी खिलाड़ी को टीम में जगह दी है।
डॉटिन की कमी खलेगी गुजरात को
आईपीएल के पहले संस्करण से चोट के कारण बाहर हो चुकी कैरेबियाई खिलाड़ी का ना होना गुजरात के लिए काफी मुश्किलों भरा होगा। इन्होंने 127 टी20 मुकाबले खेले हैं इस दौरान उन्होंने 2700 रन भी बनाए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने 62 विकेट भी झटके हैं। चोटिल डॉटिन की जगह पर गुजरात की फ्रेंचाइजी ने आस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी किम् गार्थ को टीम में जगह दी है।
ये भी पढ़ें :Womens World Cup: रोमांचक मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने भारत को दी 6 विकेट से मात, सेमीफाइनल की राह हुई मुश्किल
ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने से पहले आयरलैंड के लिए खेलती थी किम
चोटिल डॉटिन के स्थान पर गुजरात जायंट्स के खेमे में शामिल की गई ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी किम गार्थ ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने से पहले आयरलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुकी है। उन्होंने आयरलैंड के लिए 14 साल 70 दिन की उम्र में अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेला था।
इस खिलाड़ी ने साल 2018 में आयरलैंड के खिलाफ आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में भाग लिया था। अब यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलती है और इन्होंने साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। अब वह महिला आईपीएल में गुजरात जायंट्स के खेमे में नजर आने वाली हैं
ये भी पढ़ें :“उसने अच्छी पारी खेली..”, 9 विकेट से टीम इंडिया को हराने के बाद स्टीव स्मिथ के बदले तेवर, दिया ये बड़ा बयान