इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय को इस बार गुजरात टाइटंस की टीम ने रिलीज कर दिया था। जेसन रॉय एक अच्छे और तेज गति से रन बनाने वाले बल्लेबाज है।
इस साल 2 करोड़ रुपये में किया गया था टीम में शामिल, निजी कारण के चलते नहीं बन पाए थे आईपीएल 2022 का हिस्सा
गुजरात टाइटंस ने इस साल जेसन रॉय को 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। पर निजी कारण के चलते जेसन रॉय इस साल खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हुए। इसके चलते गुजरात टाइटंस टीम द्वारा रेहमुमुलाह गुरबाज को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम से जोड़ा गया।
ये भी पढ़ें- बेस प्राइस से 7 गुना अधिक दाम तक खरीद गौतम गंभीर बना सकते हैं लखनऊ का हीरा, बल्ले से मचाता है जमकर धमाल
पर अब लगता है किगुजरात टाइटंस की टीम ने जेसन रॉय को रिलीज करके बहुत बड़ी गलती कर दी हैं। रॉय हाल में अबू धाबी लीग में डेक्कन ग्लैडिटर्स के लिए खेलते हुए 172 के स्ट्राइक रेट से 57 रन बनाये थे।
गुजरात टाइटंस की टीम ख़िताब तो जीत पाई थी। पर उनके ओपनिंग बल्लेबाज को लेके संशय बरकरार था। शुभमन के साथ एक ऐसे खिलाड़ी की जरुरत टीम को थी जो टीम को अच्छी शुरुआत दिलवा पाए। ऐसे में जैसन को रिलीज करना टीम के खिलाफ जा सकता है।
जेसन रॉय के आंकड़े
छोटे प्रारूप में रॉय के आंकड़े काफी अच्छे है। 64 मैच में उनके नाम 138 की स्ट्राइक रेट से 1522 रन है। उनके पास 295 टी 20 का अनुभव है। इन मैच में उनका स्ट्राइक रेट 142 है। जबकि उन्होंने 27 की औसत से 7694 रन बनाये हैं।
उनके नाम 5 शतक और 52 अर्धशतक है। ऐसे में इस अनुभवी खिलाड़ी को अपनी टीम से जाने देना गुजरात की टीम को बहुत भारी पड़ सकता है। रॉय जब फॉर्म में होते है तो वह अकेले भी मैच जीताने का दमखम रखते है।
साउथ अफ्रीका में जन्में इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए तीनो फॉर्मट में खेला है। वह ODI और टी 20 I में काफी समय से टीम के मुख्य खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अभी तक कुल 179 अंतराष्ट्रीय मैच खेले है।
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: अश्विन और उमेश की दमदार गेंदबाजी के आगे झुका बांग्लादेश, 227 रनों पर पूरी टीम हुई ढेर