आईपीएल 2022 का 21वां मैच आज, सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से होगा।
इस मुकाबले से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के आईपीएल 2022 में अब तक के प्रदर्शन को लेकर बात किया जाए तो निश्चित तौर पर गुजरात टाइटंस की टीम मजबूत स्थिती में नजर आ रही है। दरअसल गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने अब तक इस सीजन में कुल 3 मैच खेले हैं और तीनों में ही जीत हासिल की है। साथ ही गुजरात की टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर बनी है।
वहीं दूसरी तरफ अगर बात सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की करें तो इस सीजन में अब तक का सफर सनराइजर्स हैदराबाद का कुछ खास देखने को नहीं मिला है। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने इस सीजन के आईपीएल में अपने 4 मैचों में केवल 1 जीत मिली है। वहीं 3 में हार का सामना करना पड़ा है।
बता दें, गुजरात टाइंटस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पाड्ंया सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ कुछ बदलाव कर सकते हैं। दरअसल ओपनर बल्लेबाज का बल्ला अब तक खामोश देखने को मिला है। ऐसे में हो सकता है आज वेड को टीम से बाहर करके रहमानउल्लाह गुरबाज को मौका दिया जाए। गुरबाज ने पीएसएल और अन्य लीग में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था।
Humaare anmol ratan 😍#TitansFAM, what could they be talking about?#SeasonOfFirsts #AavaDe pic.twitter.com/IH15UNaQ3R
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 10, 2022
इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में विजय शंकर,अभिनव मनोहर,हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर आक्रामक बल्लेबाज करने में माहिर हैं।
वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ बल्ले से आखिरी दो गेंद पर दो छक्के जड़ राहुल तेवतिया से सुर्खियां बटोरी थी।ऐसे में उनसे एक बार फिर फैंस को उम्मीद रहेगी। वो गेंदबाजी भी अच्छी कर रहे हैं। राशिद खान भी गेंद के साथ बल्ले से कमाल दिखाने में माहिर है।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ऐसे हो सकती हैं गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, रहमानउल्लाह गुरबाज, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राशिद खान, राहुल तेवतिया, दर्शन नालकंडे, लोकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद शमी।