IPL 2023: पूरी टीम हुई फेल, अकेले लड़ा 21 साल का धुरंधर और दिल्ली के खिलाफ गुजरात को दिला दिया 6 विकेट से जीत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के सातवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने  21 साल के साईं सुदर्शन की 62 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी और डेविड मिलर के नाबाद 31 रनों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 6 विकेट से हरा दिया।

मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आई दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने गुजरात के सामने स्कोरबोर्ड पर अपने 8 विकेट खोकर 162 रन लगाए थे।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस की टीम ने साईं सुदर्शन के 62 रनों की बदौलत मुकाबले में 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर ली। गुजरात के लिए इस मुकाबले में मोहम्मद शमी और राशिद खान ने 3-3 विकेट चटकाए थे। दिल्ली की यह लगातार दूसरी हार है जबकि गुजरात टाइटंस की टीम ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरा मुकाबला अपने नाम कर लिया है।

शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा सस्ते में आउट होकर लौट गए थे पवेलियन

गुजरात टाइटंस को पिछले मुकाबले में शानदार शुरुआत दिलाने वाले रिद्धिमान साहा आज के मैच में 7 गेंदों पर 14 रन बनाकर और उनके साथी खिलाड़ी शुभ्मन गिल 13 गेंदों पर तीन चौके लगाकर 14 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए थे। इन दोनों खिलाड़ियों को एनरिक नॉर्टेजे ने अपना शिकार बनाया।

जबकि हक कप्तान हार्दिक पांड्या का विकेट खलील अहमद के हिस्से में गया। हार्दिक पांड्या इस मुकाबले में केवल 5 रन बना पाए। नंबर पांच पर बल्लेबाजी करती हुए विजय शंकर ने 23 गेंदों पर तीन चौके जड़कर 29 रनों का योगदान दिया।

ये भी पढ़ें :GT vs CSK: जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, शुभमन नहीं बल्कि इस खिलाड़ी की जमकर प्रशंसा

Delhi Capitals ने गुजरात के सामने रखा था इतने रनों का टारगेट

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने 37 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके जड़े थे। सरफराज खान ने 34 गेंदों पर 2 चौके लगाकर 30 रन बनाए थे।

अभिषेक पोरेल ने 11 गेंदों पर दो छक्के लगाकर 20 रनों की पारी खेली थी। अक्षर पटेल ने लोअर ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के उड़ा कर तकरीबन 164 के स्ट्राइक रेट के साथ 36 रन बनाए थे।

गुजरात के लिए राशिद खान और मोहम्मद शमी ने की घातक गेंदबाजी

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चार ओवर में 41 रन खर्च करके कुल 3 विकेट झटके थे जबकि राशिद खान ने 4 ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ ने 4 ओवर में 29 रन खर्च करके 2 विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें :हार्दिक पांड्या के पास आंद्रे रसेल जैसा धाकड़ बल्लेबाज, खड़े-खड़े करता चौके-छक्कों की बौछार