PBKS vs GT: पंजाब किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस ने जीता टॉस, ये है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 16वां मुकाबला आज, 8 अप्रैल को मुंबई के बेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नजर आ रही है।

गुजरात टाइटंस ने जीता टॉस

बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऐसे में अब पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।

गुजरात टाइटंस में हुए दो बदलाव तो पंजाब किंग्स में हुआ एक बदलाव

2 61

गुजरात की टीम में दो बड़े बदलाव हुए हैं। विजयशंकर और वरुण आरोन की जगह साईं सुदर्शन और दर्शन नालकंडे को मौका मिला। वहीं पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम में एक बदलाव हुआ है। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम में  भनुका राजपक्षे की जगह जॉनी बेयरस्टो को अंतिम-11 में मौका दिया गया है।

जानिए अकंतालिक में किस पायदान पर हैं गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स

ipl maharastra

जानकारी के लिए आपको बता दें, हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने आईपीएल 2022 में खेले अपने शुरूआती दो में से दो मैच जीतकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई हैं है।

वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स (Punjab Kings की बात करें तो  मंयक अग्रवाल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings की टीम तीन में दो मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर काबिज हैं।

ये रही गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की प्लेइंग इलेवन- मैथ्यू वेड (डब्ल्यू), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (सी), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकांडे

ये रही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की प्लेइंग इलेवन- मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें- PBKS vs GT: पंजाब किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस ने जीता टॉस, ये है दोनों टीमों की प्लेइंग XI