66666…एलेक्स हेल्स ने जड़े 5 छक्के, 200 के स्ट्राइक से राजस्थान राॅयल्स के धुरंधऱ ने मचाया गदर, बने 391

इंटरनेशनल लीग टी20 में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गल्फ जाएंट्स की टीम ने डेजर्ट वाइपर्स की टीम को 3 गेंद शेष रहते 5 विकेट से मात दी।

गल्फ की टीम ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। डेजर्ट की टीम ने 20 ओवर में अंत में 195/4, रन बनाए पर गल्फ की टीम की ने ये बड़ा लक्ष्य भी आसानी से हासिल कर मैच अपने नाम किया। इस मैच में कुल 391 रन बने।

एलेक्स हेल्स ने खेली ताबड़तोड़ पारी, लगाए पांच छक्के, बनाए 99 रन

बल्लेबाजी करने आई डेजर्ट वाइपर्स की टीम को एलेक्स हेल्स और रोहन मुस्तफा ने एक शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.4 ओवर में 72 रन जोड़े।

एलेक्स हेल्स ने 57 गेंदों पर ताबड़तोड़ 99 रन की पारी खेली इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 10 चौके लगाए। इसके अलावा कैप्टन कॉलिन मुनरो ने भी 39 रन की पारी खेली। एलेक्स हेल्स की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से टीम ने 20 ओवर के अंत में 195/4 रन बना लिए।

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 में ऐसा नजर आ सकता है भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम, रोहित शर्मा के साथ ये धाकड़ कर सकता है ओपनर

हेटमायर ने 200 के स्ट्राइक रेट से ठोके 70 रन, मिला क्रिस लिन का साथ

जवाब में बल्लेबाजी करने आई गल्फ की टीम शुरुआत एकदम खराब रही टीम ने मात्र 30 रन पर 3 विकेट को दिए। इसके बाद क्रिस लिन और सिमरन हेटमायर के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई। दोनो ने चौथे विकेट के लिए 117 रन जोड़े।

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले हेटमायर ने 200 की स्ट्राइक रेट से 35 गेंद पर 70 रन बनाए। उन्होंने पारी के दौरान 5 छक्के और 5 चौके लगाए। क्रिस ने भी 71 रन की पारी खेली। इन दोनों की पारी ने टीम की जीत की नींव रखी। इन दोनो की पारी की मदद से टीम ने 19.3 ओवर में 196/5 रन बना कर 5 विकेट से मैच अपने नाम किया।

अंत में लियाम डोसम की 9 गेंद पर 16 रन की। पारी भी बेहद अहम रही उन्होंने 19वें ओवर में तीन चौके लगा मैच का रुख बदला। हेटमायर को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।

ये भी पढ़ें- युसूफ पठान ने ठोका गगनचुंबी छक्का, जो रूट ने खेली विस्फोटक पारी, मोईन अली की टीम को मिली शानदार जीत