दुनिया भर में आ’तंक का खौ’फ फैलाने वाले मास्टरमाइंड टे’ररि’स्ट हाफिज सईद को पाकिस्तान की एं’टी टे’रर कोर्ट ने 10 साल कै’द की स’जा सुनाई है। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान एं’टी टे’रर कोर्ट ने हाफिज सईद को ये सजा टे’रर फं’डिग से जुड़े दो केस को लेकर सुनाई है। मुंबई हमले के मा’स्टरमां’इड हाफिज सईद के साथ उसके आं’तकी साथी जफर इकबाल, याहया मुजादिद और अब्दुल रहमान मक्की को भी पाकिस्तान एं’टी टे’रर को’र्ट ने 10 साल 6 महीने की स’जा सुनाई है।
जानकारी के लिए बता दें कि, टे’ररि’स्ट हाफिज सईद को पिछले साल 2019 में गिर’फ्तार किया गया था। हाफिज सईद के खिलाफ कोर्ट में अब तक कुल 4 केस के आरोप सिद्ध हुए है। बता दें कि वहीं दूसरी ओर CTD की तरफ से जमात- उद – दावा के कई नेताओं के खि’लाफ भी कुल 41 केस द’र्ज किए गए है।
नेताओं के खि’लाफ द’र्ज किए गए 41 मामलों में से 24 मामलों का फैसला किया जा चुका है। वहीं बाकी के 17 मामले अभी भी पाकिस्तान एं’टी टे’रर कोर्ट में लंबित पड़ा हुआ है। खबरों द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार हाफिज सईद टेरर फाइनेंसिंग , मनी लॉ’न्ड्रिंग और अ’वैध तरीके से जमीनो पर अपना कब्जा करने का केस चल रहा है।
इस साल अगस्त के महीने में पाकिस्तान एं’टी टे’रर कोर्ट ने मास्टरमाइंड टेररिस्ट हाफिज सईद के नजदिकी और जमात- उद – दावा के 3 बड़ी पॉजिशन के लीडर्स को जेल कैद की सजा सुनाई थी। वहीं लाहौर कॉलेज के प्रोफेसर मलिक जफर इकवाल और शेकपुरा के अब्दुल सलाम को कोर्ट ने 16 साल के लिए जेल – ए – कै’द की सजा सुनाई थी। बता दें कि जफर इकवाल और अब्दुल सलाम को कोर्ट ने कई अलग अलग संदीन मामलों में 16 साल के जेल की सजा सुनाई है।