यह चार स्टार क्रिकेटर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए ही हो गए गंजे, पहला नाम सबका पसंदीदा

हैलो दोस्तों, क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है इस खेल में जो अच्छा प्रदर्शन करता है और अपनी टीम को अपनी बल्लेबाज़ी या गेंदबाज़ी से जीताता है वही खिलाडी आगे जाकर लम्बे समय के लिए टीम में खेलता है और नाम कमाता है. उनमे से कुछ खिलाडी ऐसे होते है जो क्रिकेट खेलते-खेलते अपने बाल तक गंवा बैठते है उर गंजे हो जाते है.

खेलते हुए गंजे होने वाले खिलाड़ियों में पहला नाम आता है भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेन्द्र सहवाग का, वह ऐसे बल्लेबाज़ थे. जिनसे पूरी दुनिया के गेंदबाज़ खौफ खाते थे और वीरेन्द्र सहवाग ने भारत के लिए काफी लम्बे समय तक क्रिकेट खेला, इतने लम्बे कैरियर में धीरे-धीरे उनके बाल भी निकलते रहे और धीरे-धीरे गंजे हो गए.

ऐसा ही कुछ हाल श्रीलंका के खिलाडी सनथ जयसूर्या का रहा उनका भी क्रिकेट करियर काफी लम्बा रहा उन्होंने अपने कैरियर में 21 हज़ार से ज्यादा रन तथा 440 विकेट लिए थे उनके बाल भी नहीं बचे.

ऐसा ही कुछ साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस के भी साथ हुआ उन्होंने तो बाद में हेयर ट्रांसप्लांट भी करवाए.

पाकिस्तान क्रिकेटर राणा नावेद के बाल भी पूरी तरिके से निकल गए थे उन्होंने भी हेयर ट्रांसप्लांट करवाए, वह पाकिस्तान के डेथ ओवरों के खतरनाक गेंदबाज़ माने जाते थे.