शनिवार के दिन विशेष तौर पर शनिदेव की पूजा की जाती है, लेकिन अगर आप इस दिन हनुमान जी की भी आराधना करते हैं तो उनकी तरफ से उनकी और शनिदेव की एक साथ कृपा आपको प्राप्त हो सकती है। दरअसल हिंदू मान्यता के अनुसार, शनिवार के दिन हनुमान जी को कुछ विशेष चीजें चढ़ाने से आपकी जीवन की सारी सम’स्याएं से निजात मिल सकता है। इसके अलावा आपको जीवन में सफलता भी आसानी से प्राप्त हो सकती है। ऐसे में आज हम आपको शनि दो’ष से बचने के लिए हनुमान जी के उपायों को बताएंगे, जिसे आप को हनुमान जी को चढ़ाना चाहिए।
हिंदू मान्यता के ध’र्मग्रन्थों अनुसार, शनिवार के दिन हनुमान जी को ला’ल रंग का वस्त्र, सिंदूर, चमेली का तेल और ला’ल रंग की पुष्प को अर्पित करना चाहिए। इससे हनुमान जी के साथ शनिदेव भी एक साथ प्रसन्न होते हैं। हिंदू मान्यता में यह भी लिखा है कि अगर आप शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो इससे विशेष तौर पर लाभ होता है और सारी दि’क्कतों और परे’शानी से निजात मिलता है। इसके अलावा आपका रुका हुआ काम भी होने लगता है। साथ ही धन संबंधी जो भी दिक्कतें आती हैं, उन सब से निजात मिलता है।
हिंदू मान्यता के अनुसार, शनिवार के दिन एक नारियल हनुमान मंदिर में ले जाकर उसे हनुमान जी की मूर्ति के आगे अपने सिर से सात बार वा’र कर लें। सात बार वा’र के बाद नारियल को हनुमान जी की मूर्ति के आगे फो’ड़ दें और अब हनुमान जी को नारियल अर्पित करें। इससे यह लाभ होगा कि आपकी सारी सम’स्याओँ और जीवन में आ रही सारी परे’शानियां से आपको निजात मिलेगा।
इसके अलावा हिंदू मान्यता के अनुसार अगर शनिवार के दिन सूर्यास्त के बाद हनुमान मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएंगे। खास तौर पर मिट्टी का दिया ज्यादा शुभ माना जाता है। दिए के साथ ही दीपक जलाने के साथ आप हनुमान चालीसा या फिर सुंदरकांड का पाठ करें। इससे आपके जीवन के सारे कष्ट दूर होंगे और हनुमान जी और शनिदेव की कृपा आप पर बरसेगी।