IND vs Pak, Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त, रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 बजे से महा मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है।
हरभजन सिंह ने एक न्यूज़ चैनल के स्पेशल प्रोग्राम के अंतर्गत मदनलाल और सुनील गावस्कर के साथ अपने विचार साझा किए हैं। पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह के साथ मदन लाल का मानना है कि इंडिया की टीम 28 अगस्त के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 2 स्पिनर गेंदबाज उतार सकती है। इन दोनों का साफ तौर पर कहना है कि टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ 2 स्पिनर्स को टीम में जगह देनी चाहिए।
ऐसी स्थिति में हार्दिक पांड्या को करनी होगी 4 ओवर गेंदबाजी
टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने कहा, रविचंद्रन अश्विन का खेलना मुश्किल लग रहा है क्योंकि ऑप्शनल प्रैक्टिस वही लोग बैटिंग करते हैं जिन्हें अगले दिन प्लेइंग-11 में चांस नहीं मिलता है। ऋषभ पंत के विकेटकीपिंग करने की पूरी उम्मीद है और उनका फॉर्म भी शानदार रहा है. दिनेश कार्तिक का खेलने पर आपको हार्दिक पंड्या से चार ओवर डलवाने होंगे।”
भज्जी इन खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में चाहते हैं उतारना
हरभजन सिंह पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर बिल्कुल स्पष्ट है। उनके अनुसार रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल को पारी की शुरुआत करनी चाहिए। नंबर तीन पर विराट कोहली और नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए।
इनके साथ ही हरभजन सिंह ने अपनी प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या को भी शामिल किया है। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया में तीन तेज गेंदबाजों यानी कि भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह को भी टीम में जगह देने की बात कही है। हरभजन सिंह पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ दो स्पिनर गेंदबाजों के साथ उतरने की बात कह रहे हैं ऐसे में आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है।
विश्व विजेता टीम के सदस्य रहे मदन लाल की ये है राय
भारतीय क्रिकेट ने जब साल 1983 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था उस दौरान टीम में शामिल रहे मदनलाल कहते हैं,”बार भारतीय टीम की तैयारी काफी अच्छी है उसने 24 मैच खेले हैं। भारत बहुत पॉजिटिव साइड दिखाई दे रही है।
पिछली बार जो हमने गलतियां की थी इस बार ना हो।केएल राहुल और रोहित शर्मा काफी अहम होगे और को पहले छह-सात ओवर्स में अच्छा खेलना होगा. भारत का मिडिल ऑर्डर काफी स्ट्रॉन्ग लग रहा है. हार्दिक और रवींद्र जडेजा ने शानदार खेल दिखाया है।”
मदनलाल ने अपनी बातचीत के दौरान आगे कहा,”तीन तेज गेंदबाज खेलना काफी जरूरी है. हार्दिक पंड्या कल यदि चार ओवर्स फेंके तो काफी अच्छा रहेगा. पाकिस्तानी टीम के दो खिलाड़ियों बाबर और रिजवान से भारत को सावधान रहना होगा. दोनों खिलाड़ी खेल को चलाना जानते हैं. सुनील गावस्कर ने कहा कि पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के प्रदर्शन से टीम इंडिया को सीखने की जरूरत है।”
गौरतलब है कि 28 अगस्त को खेले जाने वाले मुकाबले से पहले भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ तकरीबन 9 महीने पहले यूएई में ही मैदान पर उतरी थी। जहां पर आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान की टीम ने भारतीय टीम को 10 विकेट की कड़ी शिकस्त दी थी। ऐसे में अब जब रविवार के मुकाबले में दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी तो टीम इंडिया की निगाह बदला लेने पर होगी तो वही पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ अपनी जीत की लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी