टीम इंडिया पर फिक्सिंग का आरोप लगा रहे पाकिस्तानी फैंस को हरभजन ने लगाई फटकार

टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह सीधी बात कहने में माहिर हैं। हरभजन सिंह हमेशा खुले दिल से बात करते हुए देखे जाते हैं। भज्जी ने अब उन पाकिस्तानी फैंस को करारा जवाब दिया है जिन्होंने इंडिया बनाम अफगानिस्तान मुकाबले पर फिक्स होने का आरोप लगाया था। भारत द्वारा अफगानिस्तान को हराये जाने पर पाकिस्तानियों ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस मुकाबले को फिक्स बताया था।

आरोपों को नकारा

harbhajantr 1

हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बातचीत करते हुए पाकिस्तानी फैंस को तगड़ा जवाब दिया है। पाकिस्तान के कुछ फैंस स्कॉटलैंड बनाम इंडिया मुकाबले को भी सोशल मीडिया पर फिक्स बता रहे हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया पर लग रहें ।

ऐसे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए ट्रोल्स की जमकर आलोचना की। हरभजन सिंह इसके पहले टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में पहली बार मिली जीत के बाद पाकिस्तान की तारीफ कर चुके हैं। मगर पाकिस्तान के अपने रवैये से बाज़ नही आते हैं। और भी टीम इंडिया की अजीत पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- पूर्व पाकिस्तान दिग्गज ने मोहम्मद आमिर को लगाई लताड़, कहा- हरभजन से तुरंत मांगे माफी

हमने तारीफ़ की , उसने लगाए आरोप

harbhajan 2 n

हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘हम मानते हैं कि पाकिस्तान ने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला। भारत के खिलाफ उनके खेल और जीत की हम सबने तारीफ की। उन्हें मुबारकबाद दी। लेकिन अगर आप यह कहकर बदतमीजी करना शुरू कर देंगे कि आप पाक-साफ क्रिकेट खेलते हैं और अगर हम जीतें तो उस पर सवाल उठाएं। यह सही नहीं है, मैच फिक्स है, तो यह गलत है। आप अपने क्रिकटर्स की छवि के बारे में जानते हैं।’

अख्तर से चलती रहती है मज़ाक

bhajji akhter

हरभजन सिंह ने आगे बातचीत के दौरान इशारों ही इशारों में पाकिस्तान के कई ऐसे क्रिकेटरों पर निशाना साधा जो शिक्षण में फंस चुके हैं। हरभजन सिंह ने कहा कि मोहम्मद आमिर जैसे कई क्रिकेटर स्पॉट फिक्सिंग में संलिप्त पाए गए थे। उन्होंने आगे कहा सब लोग जानते हैं कि तेज गेंदबाज की हिस्ट्री निकाल कर क्या फायदा मिलेगा। हरभजन ने कहा मेरे और शोएब अख्तर के बीच में बातचीत हो रही थी आपस में मजाक हो रहा था। हम अक्सर ऐसा करते रहते हैं। लेकिन आमिर पता नहीं क्यों बीच में टपक पड़ा। के बारे में सारी दुनिया जानती है कि वह क्या है।

ये भी पढ़ें- जब बीच मैदान पर My Name is Lakhan पर अचानक डांस करने लगे विराट कोहली, देखिए मजेदार वीडियो

पाक फैन्स नही हज़म कर पा रहे हैं इंडिया की जीत को

pak fanse

भज्जी ने पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों को लेकर कहा कि पाकिस्तान के कई फैन्स कह रहे हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड यानी कि आईसीसी चाहता है कि टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करें। हरभजन ने कहा कि उन्हें ऐसा मालूम पड़ता है कि पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स टीम इंडिया की अफगानिस्तान के खिलाफ मिली जीत को पचा नहीं पा रहे हैं।