हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले Harbhajan Singh ने अपने रिटायरमेंट पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पर कई आरोप लगाए हैं। इस पूर्व ऑफ स्पिनर का कहना है कि एमएस धोनी की कप्तानी में इन्हें टीम से बाहर किए जाने का कारण नहीं बताया गया था।
Harbhajan Singh ने इंडिया टीवी से बातचीत में कहा, “मैं 31 साल का था, तभी मैंने टेस्ट में 400 विकेट हासिल कर लिए थे. यदि मैं 31 साल की उम्र में 400 विकेट ले लेता हूं, तब अगले 8-9 साल में मुझे पूरा भरोसा था कि मैं कम से कम 100 से ज्यादा विकेट और ले सकता था. लेकिन इसके बाद मुझे ज्यादा मैचों में खिलाया ही नहीं गया. बड़ी बात यह है कि मुझे सेलेक्ट भी नहीं किया जाता था।”
Harbhajan Singh बोले मुझसे किसे समस्या थी, नहीं मालूम
भारत के इस पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर Harbhajan Singh ने कहा मैंने टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लिए हैं ऐसे में भी मुझे टीम से बाहर किया। इस बात से स्तब्ध हूं। मुझे टीम से किन कारणों से बाहर किया गया अभी तक मुझे इसकी जानकारी नहीं है। वास्तव में क्या हुआ? मेरी टीम में शामिल रहने से किसी समस्या थी? इन सारी चीजों को लेकर अभी तक पशोपेश में हूं।
महेंद्र सिंह धोनी ने Harbhajan Singh को नहीं दिया जवाब
Harbhajan Singh ने कहा, “मैंने अपनी बात महेंद्र सिंह धोनी के सामने भी रखी लेकिन मुझे कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद मुझे महसूस हुआ कि मुझे बाहर किए जाने का कोई कारण नहीं बताया जाएगा। इसके पीछे कौन है, यह भी नहीं पता है। जब बार-बार कहने पर भी जवाब नहीं, तू मैंने बेहतर यही समझा कि कहना ही बंद कर दिया जाए।”
भज्जी ने टेस्ट क्रिकेट में लिए हैं 400 से अधिक विकेट
भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए लिखा था, “मैं उस खेल को अलविदा कह रहा हूं जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है, सभी अच्छी चीजें भी समाप्त हो जाती हैं। मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस 23 साल के लंबे सफर को बेहतरीन और यादगार बनाया है।”
आपको बता दें Harbhajan Singh ने अपने 23 साल लंबी इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर में 103 टेस्ट मैच खेलकर 417 विकेट और 236 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल कर 269 विकेट के अलावा उन्होंने 28 t20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 25 विकेट अपने नाम किए हैं।