हरभजन सिंह ने चुनी ऑल टाइम T20 प्लेइंग इलेवन, कोहली को नहीं दी जगह, जानिये किसे सौंपी है कमान

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर खिलाड़ी हरभजन सिंह ने अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन चुनी है। इस ऑफ स्पिनर ने अपनी इस टीम में टीम इंडिया के मौजूदा टी-20 कप्तान को जगह नहीं दी है। विराट कोहली को अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन में शामिल न करके हरभजन सिंह ने सबको चौंका दिया है।

वहीं दूसरी तरफ एमएस धोनी को अपनी टीम का कप्तान बनाया है। पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार का आईपीएल खिताब जीता है। धोनी के अचीवमेंट की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए T-20 फॉर्मेट का पहला T-20 वर्ल्ड कप जीता है। इसके अलावा उन्होंने एकदिवसीय विश्व कप भी टीम इंडिया को जिताया है। साल 2011 टीम इंडिया ने धोनी की कप्तानी में वनडे विश्वकप 2011 का खिताब श्रीलंका को हराकर अपने नाम किया था।

ये है भज्जी की सलामी जोड़ी

rohit gayle 1

मौजूदा समय में टी-20 विश्वकप में कमेंटेटर की भूमिका में नजर आ रहे हरभजन सिंह ने अपनी टीम के सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया के T-20 फॉर्मेट के उप कप्तान रोहित शर्मा और वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को अपनी टीम में शामिल किया है।

ये भी पढ़ें- विराट-रोहित ने स्कॉटलैंड के ड्रेसिंग रूप में पहुंचकर दिया सरप्राइज, ऐसे था पूरी टीम का रिएक्शन

नंबर 3 पर बटलर बल्ले से दिखाएंगे जोश 

batler top

तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए हरभजन सिंह ने इंग्लैंड के इनफॉर्म बैटर्स जोस् बटलर को रखा है। जोस बटलर की परफॉर्मेंस की बात करें तो जोश बटलर यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 2021 विश्व कप में एक शतक लगाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में पाकिस्तान के बाबर आज़म के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

नंबर 4 वाटसन को मौका

shane watson rajasthan royals ipl

टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने अपनी T-20 ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज शेन वॉटसन को जगह दी है।

ये खिलाड़ी मध्यक्रम को देंगे मजबूती

dsffgfg

इसी के साथ भज्जी ने नंबर पांच पर एबी डीविलियर्स, नंबर 6 पर एमएस धोनी, नंबर 7 पर ड्वेन ब्रावो और आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कीरोन पोलार्ड को अपनी टीम में शामिल किया है।

ये है भज्जी की पेस बैटरी और 1 स्पिन गेंदबाज

bumrah malinga

भज्जी ने अपनी ऑल टाइम T-20 प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया के मौजूदा गेंदबाजी आक्रमण के मुखिया जसप्रीत बुमराह को और श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को अपनी टीम में तेज गेंदबाज के रूप में जगह दी है। जबकि वेस्टइंडीज के जाने-माने स्पिनर सुनील नरेन को इकलौते स्पिनर के रूप में टीम में शामिल किया है।

हरभजन सिंह की ऑल टाइम T20 प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार है :-

रोहित शर्मा, क्रिस गेल, जोस बटलर, शेन वाटसन, एबी डिविलयर्स, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड, सुनील नरेन, जसप्रीत बुमराह और मलिंगा।

ये भी पढ़ें- 5 गलतियां जो बनी टीम इंडिया के विश्व कप से बाहर होने का कारण, आखिरी सबसे अहम