आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ आगामी 23 अक्टूबर को खेलेगी। पूरी दुनिया में भारत के लिए पाकिस्तान जैसी शायद ही कोई चिर प्रतिद्वंदी टीम हो। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को लेकर भारत के खिलाड़ियों के साथ पूर्व खिलाड़ी भी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
इस मैच से पहले दोनों देशों के पूर्व दिग्गजों के बीच जुबानी जंग जारी है। इस बीच भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले हाई वोल्टेज मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है।
चौंकाने वाली बात यह है कि Harbhajan Singh ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बड़े दिग्गजों को दरकिनार किया है। उन्होंने अपनी टीम में सीनियर खिलाड़ी आर अश्विन (R Ashwin) के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh pant) को भी नहीं शामिल किया है।
ये भी पढ़ें- सहवाग, भज्जी और युवी का मैदान पर फिर दिखेगा जलवा, शोएब अख्तर की टीम से होगा मुकाबला
Harbhajan Singh ने अपनी प्लेइंग इलेवन में लंबे अरसे बाद टीम में वापसी करने वाले मोहम्मद शमी, युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी गेंदबाजों को चुना है। Harbhajan Singh ने आर अश्विन ऋषभ पंत के अलावा हर्षल पटेल को भी पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से बाहर का रास्ता दिखाया है।
यह बड़े खिलाड़ी शामिल हैं भज्जी की टीम में
पूर्व भारतीय स्टार Harbhajan Singh ने स्टार स्पोर्ट से बातचीत करते हुए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी। इस दौरान उन्होंने कहा,’मुझे लगता है कि टीम सीधी-सीधी है। मुझे लगता है कि टीम सीधी है। मुझे लगता है कि रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल टीम में होंगे। उनके साथ युजी चहल खेलेंगे। उसके बाद अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी टीम का हिस्सा होंगे।‘
अश्विन को टीम में न लेने का कारण भी बताया
आपको बताते चलें कि पूर्व भारतीय स्पिनर खिलाड़ी हरभजन सिंह ने अश्विन को टीम में ना देने का कारण बताते हुए कहा कि टी-20 फॉर्मेट की क्रिकेट में टीम इंडिया इस गेंदबाज की बैटिंग पर अधिक भरोसा नहीं कर सकती है। दूसरी तरफ अक्षर पटेल अपनी शानदार गेंदबाजी के अलावा भारत के लिए बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं।
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच आगामी 23 अक्टूबर को हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाना है। इस मुक़ाबले पर पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस अभी से निगाहें जमाए हुए हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में आयोजित किया जाएगा। इस मुकाबले से भारतीय टीम विश्व कप में अपने सफर की शुरुआत करेगी।
ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप के कॉमेंट्री पैनल में शामिल है गावस्कर से लेकर रवि शास्त्री जैसे बड़े नाम, देखें पूरी लिस्ट