IND vs AUS: मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत दौरे पर चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलने के लिए आई हुई है। इस टेस्ट सीरीज की चर्चा पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस कर रहे हैं। ऐसा शायद इसलिए है क्योंकि यह टेस्ट सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है।
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम तकरीबन आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना चुकी है। अब जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें चार टेस्ट मुकाबलों के लिए मैदान पर उतरने वाली है तो ऐसे में पूर्व क्रिकेट दिग्गज इस सीरीज के बारे में अपने अपने वक्तव्य दे रहे हैं।
हरभजन के अनुसार शुभमन गिल करें पारी की शुरुआत
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने नए यूट्यूब चैनल पर ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच खेली जाने वाली चार टेस्ट मुकाबलों की शुरुआत से पहले बातचीत करते हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बारे में विस्तार तौर पर चर्चा की है। यहां पर उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम को ओपनिंग के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ शुभमन गिल (Shubhaman Gill) को भेजना चाहिए।
उनकी सलाह इसलिए भी अहम है क्योंकि शुभ्मन गिल और रोहित की ओपनिंग साझेदारी से भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत मिल सकती है। दूसरी तरफ हरभजन सिंह का मानना है कि केवल राहुल को नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए उतारा जाना चाहिए।
रोहित के साथ पारी की शुरुआत करें शुभमन गिल तो होगा यह फायदा
हरभजन सिंह ने अपनी बातचीत में कहा,’‘शुरुआती साझेदारी सबसे महत्वपूर्ण चीज है। ओपनर्स किसी भी सीरीज में टोन सेट करते हैं। मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल होने चाहिए।
गिल जिस फॉर्म में हैं, वह अलग ही स्तर पर हैं। भले ही केएल राहुल एक शीर्ष खिलाड़ी हैं, लेकिन उनके आंकड़े इस समय उनके पक्ष में नहीं हैं। वहीं गिल अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ फॉर्ममें हैं। उन्होंने हाल के महीनों में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। इसलिए उन्हें मौका मिलना चाहिए।”
मौजूदा साल में बना चुके हैं अब तक सबसे ज्यादा रन
भारतीय टीम के युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुभ्मन गिल साल 2023 में अब तक सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं। इस बल्लेबाज ने वनडे और टी20 फॉर्मेट की क्रिकेट को मिलाकर कुल 12 इनिंग्स में बल्लेबाजी करते हुए 3 वनडे शतक और एक टी-20 शतक लगाया है। इस साल उनके बल्ले से अब तक सबसे अधिक रन निकल चुके हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने उनके इसी प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उनसे ओपनिंग करवाने की सलाह टीम मैनेजमेंट को दी है।
हरभजन सिंह ने शुभमन गिल के बारे में कहा कि इतने सारे रन बनाने के बाद मुझे लगता है कि इस खिलाड़ी को हर मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए। हरभजन की मानें तो शुभ्मन गिल को टेस्ट सीरीज के पूरे मैचों के लिए मैदान पर उतारना चाहिए।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए हरभजन सिंह ने चुनी बेस्ट भारतीय प्लेइंग 11, इस दिग्गज को किया बाहर, देखें लिस्ट