Hardik Pandya : रविवार 17 जुलाई को इंडिया बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला गया. यह मैच बहोत ही रोमांचक रहा, टीम इंडिया ने एक शानदार जीत के साथ सीरीज को अपने नाम कर लिया. इस शानदार जीत में बल्लेबाज ऋषभ पंत और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का अहम् योगदान रहा. हार्दिक पांड्या ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो इससे पहले कोई भी भारतीय नहीं बना सका था.
टीम इंडिया ने पहले गेंदबाज़ी चुनी, हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में मात्र 24 रन दिए और साथ ही 4 विकेट भी चटकाए. टीम इंडिया का टॉप आर्डर कुछ खास नहीं कर पाया, अब टीम को बल्लेबाजी में योगदान की आवश्यकता थी, पांड्या ने आकर एक ज़बरदस्त पारी खेली. 55 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 71 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. पांड्या अब तीनों फॉर्मेट के किसी भी एक मैच में 50 से ज्यादा रन और 4 विकेट हासिल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं. तीनों फॉर्मेट में पांड्या ने ये काम इंग्लैंड के खिलाफ ही किया है.
Hardik Pandya : बनाया ये रिकॉर्ड
इतना ही नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या किसी एक वनडे मुकाबले में 50 से ज्यादा रन और चार या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं. इससे पहले श्रीकांत, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और युवराज सिंह ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके है। पर हार्दिक पांड्या वो पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने एशिया से बाहर ये कारनामा किया है.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.5 ओवर में 259 रन का स्कोर खड़ा कर सकी. 260 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 72 रन तक अपने चार विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद हार्दिक पांड्या ने 71 रन और ऋषभ पंत ने नाबाद 125 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को एक शानदार जीत दिलाई. टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया का कब्जा बना रहा.