हार्दिक पांड्या को सिर्फ एक शर्त पर टीम इंडिया में चुनना चाहिए,क्या गंभीर की बात मानेंगे कोहली?

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 को ICC पुरुष T20 विश्व कप के सब इवेंट के रूप में माना गया था। पूरे टूर्नामेंट के दौरान, विशेष रूप से यूएई लीग में खिलाड़ियों (जो भारतीय टीम का हिस्सा हैं) के प्रदर्शन पर बहुत बारीकी से नजर रखी गई। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के निराशाजनक प्रदर्शन ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा।

आईपीएल में रहा निराशाजनक प्रदर्शन

images 27 1

मुंबई इंडियंस के निराशाजनक आईपीएल अभियान के दौरान एक भी ओवर नहीं फेंकने के बाद विश्व कप के दौरान पंड्या की गेंदबाजी की संभावना कम होती जा रही है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भारतीय टीम में बदलाव का सुझाव देते हुए कई बार इस ओर इशारा भी किया। इसके बावजूद हार्दिक की टीम में जगह बनी रही।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए पार्थिव पटेल ने चुनी भारत की बेस्ट प्लेइंग XI, देखें पूरी लिस्ट

गेंदबाजी करते है तो दे सकते है टीम को संतुलन

images 30 1

अब, उसी पर टिप्पणी करते हुए, पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा, “मेरे लिए, हार्दिक पांड्या भारत की प्लेइंग इलेवन में तभी होने चाहिए अगर वह गेंदबाजी भी करें।

गंभीर ने कहा, “अगर हार्दिक पांड्या अपने पूरे ओवर फेंकने में सक्षम है तो उनका होना भारतीय टीम को संतुलन प्रदान कर सकता है। पर अगर वह फिटनेस की वजह से गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं है तो उनको प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होना चाहिए।” विश्व कप में उसे गेंदबाजी में 100 प्रतिशत देना होगा। अगर वह सोच रहे हैं कि वह  115-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करेंगे, तो टीम को उनको रखकर जोखिम नहीं लेना चहिए।”

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या करेंगे गेंदबाजी? रोहित शर्मा ने दिया ये अपडेट

शार्दुल को माना जा रहा है विकल्प

images 32 1

माना जा रहा है ऐसे में शार्दुल ठाकुर हार्दिक के विकल्प के रूप में टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते है। शार्दुल तेज़ रफ़्तार गेंद फेकने के साथ साथ बल्लेबाजी भी करने में सक्षम हैं।

बल्लेबाली हो सकती है प्रभावित

आईपीएल में हार्दिक के टीम के कोच महेला जयवर्धने का मानना है कि अगर हार्दिक पर बोलिंग का दबाव डाला जायेगा तो ये उनकी बल्लेबाज़ी को भी प्रभावित कर सकता है।

ये भी पढ़ें- रोहित या फिर कोहली…कौन साबित होगा पाकिस्तान के खिलाफ तुरूप का इक्का; आकंड़े बताते हैं सबकुछ