5 कारण, हार्दिक पंड्या को मिल सकती है टी20 टीम इंडिया की कप्तानी, आखिरी सबसे अहम

साल 2021 T20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उससे पहले वह चोटिल भी हो गए थे हालांकि उसके बाद हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन वापसी करते हुए बतौर कप्तान अपने पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस को आईपीएल का खिताब जीताया था। वहीं इसके बाद बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या को कई मौकों पर टीम की कमान भी सौंपी।

जिसमें वह सफल भी हुए। हाल ही में हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भी भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है जिसके बाद से ही टीम की कमान रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को देने की मांग उठ रही है। अब हम आपको बताते हैं कि आखिर हार्दिक पांड्या को टी20 के अलावा वनडे टीम की कमान दी क्यों सौंपी जा सकती है।

इन 5 वजह से मिल सकती है हार्दिक पंड्या को कप्तानी

1. हार्दिक पंड्या ने आई पी एल 2022 के दौरान अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया।बतौर खिलाड़ी उन्होंने खुद को प्रमोट करते हुए गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही बेहतरीन प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें- कोच-कप्तान जिस खिलाड़ी को कर रहे टीम इंडिया से लगातार नजरअंदाज, उसी ने 14 गेंद में ठोक दिया पचासा

2. वही देखा जाए तो हार्दिक पंड्या की उम्र को देखते हुए भी उन्हें कप्तानी सौंपी जा सकती है बता दे कि हार्दिक पंड्या अभी 29 साल के लिए हैं जिससे कि वह अगले 4 साल तक और क्रिकेट खेल सकते हैं।

वहीं 2023 में वनडे वर्ल्ड कप तथा 2024 में T20 वर्ल्ड कप होना है ऐसे में हार्दिक पांड्या टीम के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। रोहित शर्मा की उम्र 35 साल हो गई है अप्रैल 2023 में वह 36 साल के हो जाएंगे।

3. पहले टी-20 और वनडे टीम के लिए केएल राहुल और ऋषभ पंत दावेदार माने जा रहे थे परंतु दोनों के ही प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही। हाल ही में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भी केएल राहुल और ऋषभ पंत कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।

4. हार्दिक पंड्या को अभी से कप्तानी दिए जाने से वह कम से कम 1 साल तक विराट कोहली रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के साथ समय बिता पाएंगे। जिससे कि उन्हें अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

5. हार्दिक पंड्या को कप्तानी सौंपने का मतलब है कि बीसीसीआई भी इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की राह पर चल रहा है 2021 में फिंच के पास केवल T20 और वनडे की कप्तानी थी जिसके बाद उन्होंने T20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम को चैंपियन बना दिया।

ऐसा ही इंग्लैंड के साथ भी हुआ जिसकी बदौलत उन्होंने T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भी टेस्ट कप्तानी छोड़ते हुए केवल टी 20 ओर वन डे टीम के कप्तान है।

यह भी पढ़ें : बीसीसीआई ने टीम इंडिया का नया चयनकर्ता बनने के लिए मांगे आवेदन, होनी चाहिए ये जरूरी योग्यता