GT vs MI : हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया, मुंबई इंडियंस के खिलाफ कहां हुई चूक

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए सीजन की 51 वें मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। हालांकि इस मुकाबले में गुजरात की टीम को 5 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रनों की दरकार थी। जिसमें से उनके बल्लेबाजों ने सिर्फ 3 रन ही बनाए।

मुंबई से मिली हार के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान Hardik Pandya ने कहा कि राहुल तेवतिया का रन आउट होना टीम पर भारी पड़ गया। आपको बताते चलें कि गुजरात टाइटंस टीम इस सत्र में कई नजदीकी मुकाबलों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही मगर इस मुकाबले में उसे मुंह की खानी पड़ी है।

रन आउट पड़ गए Gujarat Titans को महंगे

hardik runn outGujarat Titans के कप्तान Hardik Pandya ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, ‘हम किसी भी दिन किसी भी मैच में आखिरी ओवर में नौ रन बना सकते हैं, लेकिन जिस तरह से रनआउट हुए उसने हमें पीछे कर दिया। टी20 क्रिकेट में आप लगातार विकेट नहीं गंवा सकते हैं। यह आपको पीछे ढकेलता जाता है।

हमने 19.2 या 19.3 ओवर अच्छा क्रिकेट खेला, लेकिन जिस तरह से विकेट गिरे उससे हम पिछड़ गए।’ आपको बता दें कि इस मैच में गुजरात टाइटंस के राहुल तेवतिया और कप्तान हार्दिक पांड्या रन आउट होकर पवेलियन लौटे थे।

ये खिलाड़ी बना गुजरात टाइटंस की जीत की राह का रोड़ा

Daniel Samsगुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई की जीत में मुख्य भूमिका डेनियल सैम ने निभाई। जब गुजरात टाइटंस को अंतिम ओवर में जीत के लिए 9 रन चाहिए थे और उनके 6 विकेट सुरक्षित। इस दौरान रोहित शर्मा ने डेनियल सैम पर विश्वास जताते हुए उन्हें गेंद थमा दी। और उन्होंने टीम को जीत दिलाई।

गौरतलब है मुंबई इंडियंस द्वारा दिए गए 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा सके। गुजरात के लिए इस मुकाबले में ओपनिंग करने उतरे बल्लेबाजों ने 106 रन जोड़े। जिसमें रिद्धिमान साहा ने 40 गेंदों पर 55 रन और शुभ्मन गिल ने 36 गेंदों में 52 रन का योगदान दिया।

दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में सलामी बल्लेबाज इशान किशन ने 29 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की बदौलत 45 रन बनाए जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 28 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की बदौलत 43 रन बनाए। जबकि टिम डेविड 44 रन बनाकर नॉट आउट रहे। उन्होंने अपनी इस नाबाद पारी के दौरान 2 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी लगाए थे।

ये भी पढ़ें- CSK vs RCB मैच में बने कुल 12 रिकाॅर्ड, विराट कोहली ने किया कमाल तो रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास