IND VS AUS : कप्तान बनते ही हार्दिक पांड्या का बदला तेवर, लाइव मैच में इस बात पर अंपायर पर निकाला गुस्सा

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच आज यानी कि 17 मार्च से तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में टीम के नियमित कप्तान रोहित (Rohit Sharma) की अनुपस्थिति में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कमान संभाल रहे हैं।

हार्दिक के नेतृत्व में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को शानदार शुरुआत करने के बावजूद 188 रनों पर 40 ओवर के अंदर ढेर कर दिया। मगर जिस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो उस समय टीम के कप्तान हार्दिक अंपायर और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पर खफा होते नजर आए।

मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत रही शानदार

टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए पीलिया को मदद करने वाली भारतीय टीम के गेंदबाजों ने कातिलाना प्रदर्शन करती हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम को 200 रनों के अंदर ही ढेर कर दिया है। मुकाबले के शुरू में ही मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड को बोल्ड करके ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका दिया था।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: पहले वनडे में हार्दिक पांड्या ने जीता टाॅस, टीम इंडिया में हुए बड़े बदलाव, यहां जानें प्लेइंग 11

उनके आउट होने के बाद मिचेल मार्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहतरीन पारी खेली। मगर स्मिथ की पवेलियन लौटने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बैक टू बैक विकेट खोकर खुद के लिए परेशानियां खड़ी कर ली।

आपको बताते चलें कि जिस दौरान ऑस्ट्रेलियाई पारी प्रगति पर थी उस समय छठवें ओवर के समय मोहम्मद सिराज को गेंदबाजी करते हुए रोका गया। ऐसा इसलिए क्योंकि कप्तान स्टीव स्मिथ को स्टेडियम में लगी साइड स्क्रीन की तरफ कोई चीज से समस्या हो रही थी। इससे पहले भी देखा गया है कि अक्सर साइट स्क्रीन के कारण बल्लेबाजों को परेशानियां झेलनी पड़ी है।

लाइव मैच में अंपायर से इस बात पर भिड़े

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले की पहली पारी में सातवें ओवर के दौरान हार्दिक पांड्या खुद गेंदबाजी कर रहे थे। मगर उनके ओवर के दौरान भी बल्लेबाज को साइट स्क्रीन से समस्या हुई।

ऐसे में मैदानी अंपायर हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी करने से रोका। इसके बाद हार्दिक पांड्या अंपायर के साथ अपनी नाराजगी निकालते दिखे। ऐसा लग रहा था कि बार-बार मैच रोके जाने से हार्दिक खासे नाराज थे। थोड़ा गुस्से में दिखे और गेंदबाजी एंड पर जाते समय अंपायर से कुछ कहते हुए कैमरे में कैद हो गए।

मगर इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से खफा थे या फिर उन्हें साइट स्क्रीन से कुछ दिक्कत थी।

ये भी पढ़ें :LLC 2023: कप्तान शाहिद अफरीदी के इस फैसले ने डुबोई टीम की लुटिया, दिलशान की पारी बेकार; फाइनल में वर्ल्ड जाएंट्स