हार्दिक पांड्या के पास आंद्रे रसेल जैसा धाकड़ बल्लेबाज, खड़े-खड़े करता चौके-छक्कों की बौछार

वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी आंद्रे रसल को एक प्रॉपर टी20 बल्लेबाज माना जाता है। उन्होंने अपनी पावर हिटिंग से केकेआर को न जाने कितने मैच जीताए है। ये ही कारण था कि बार बार इंजरी इश्यू का सामना कर रहे इस खिलाड़ी को केकेआर ने रिटेन किया था।

पिछले साल की आईपीएल विजेता और हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के पास भी उनके जैसा ही एक खिलाड़ी है, जिसने पिछले साल भी अपनी टीम को आखिरी दो गेंद पर दो छक्के लगाकर जीत दिलाई। हम बात कर रहे है राहुल तेवतिया की।

पावर हिटर है राहुल तेवतिया, टीम को दिलाई है कई अहम जीत

राहुल तेवतिया ने जबसे आईपीएल में डेब्यू किया है उन्होंने अपनी पावर हिटिंग से सबको प्रभावित किया है। 2020 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने पंजाब किंग्स के सामने शानदार पावर हिटिंग का प्रदर्शन किया था।

राहुल तेवतिया ने एक समय पर 19 गेंद पर केवल 8 रन बनाए थे। पर उसके बाद उन्होंने केवल 11 गेंद पर 45 रन की पारी खेली। जिसमें एक ही ओवर में पांच छक्के भी शामिल थे। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की थी।

ये भी पढ़ें- स्टीव स्मिथ की बड़ी भविष्यवाणी, IPL 2023 के प्लेऑफ में ये 4 टीमें बनाएंगी जगह, MI का काटा पत्ता

2022 में आखिरी दो गेंद पर दो छक्के लगा टीम को दिलाई थी ऐतिहासिक जीत, टीम के लिए साबित हो सकते है एक्स फैक्टर 

इसके बाद 2022 में एक बार फिर पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने इस समय अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई जब उन्होंने आखिरी की दो गेंद पर दो छक्के लगाए।

ओडियन स्मिथ के ओवर में गुजरात को 2 गेंद पर जीत के लिए 12 रन चाहिए थे लग रहा था मैच पंजाब के हाथ है। पर इस समय राहुल ने आखिरी दो गेंद पर आंद्रे रसल की तरह दो बड़े बड़े छक्के लगा टीम को जीत दिलाई।

हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस के पास राहुल तेवतिया एक एक्स फैक्टर है। पूर्व में अपनी टीम को अकेले दम पर मैच जीतने वाला ये खिलाड़ी इस बार भी टीम को खिताब तक पहुंचाने में अहम योगदान दे सकता हैं। उनके नाम 64 आईपीएल मैच में 738 रन है। जो 130 की स्ट्राइक रेट से आए है। जिसमें उनके 35 छक्के शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- WI vs SA : पूरी टीम हुई फेल तो अकेले उठाया जीत का बीड़ा, 44 गेंद में ठोके 83 रन, फिर भी नहीं दिला सका जीत