Hardik Pandya के पास सहवाग- जहीर जैसे 2 धुरंधर खिलाड़ी, आखिरी टी20I में धमाल मचाने को तैयार

आज भारत की श्रीलंका के खिला आखिरी टी20I खेलना है। ये मैच दोनों ही टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। जो भी टीम ये मैच जीतेगी वह ये सीरीज अपने नाम कर लेगी। ऐसे ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम में कुछ खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं।

जहां Hardik Pandya के पास वीरेंद्र सहवाग की तरह चौके छक्के लगाने वाला सलामी बल्लेबाज है वही जहीर की तरह स्विंग गेंदबाजी करने वाला गेंदबाज। अगर हार्दिक इन दोनों को मौका देते है तो टीम आसानी से जीत हासिल कर सकती है।

सहवाग की ही तरह चौक छक्के लगता है ये बल्लेबाज, आखिरी टी20I में मिल सकता है मौका

सहवाग को उनके समय का सबसे बेहतरीन ओपनर माना जाता था। एक हमेशा तेज गति से रन बनाना पसंद करते थे। वह जहां लंबे लंबे छक्के लगाते थे। वही उनके बल्ले से चौके गोली के रफ्तार से निकलते थे।

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा और विराट कोहली की भारतीय टी20 में वापसी हो सकती है मुश्किल? राहुल द्रविड़ ने किया इशारा

ऋतुराज गायकवाड़ हाल में डोमेस्टिक क्रिकेट में बिलकुल इस तरह से ही खेल रहे है। वैसे भी दोनों मैच में भारत का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा है। ऐसे में हार्दिक तेज गति से रन बनाने वाले इस बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं।

बांग्लादेश A के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी मुकेश कुमार ने, आखिरी टी20I में प्लेइंग इलेवन में बना सकते है जगह

वहीं जहीर खान का नाम तो हर क्रिकेट प्रेमी जानता है। उनकी तेज गति और स्विंग के सामने अच्छे से अच्छे बल्लेबाज भी ढेर हो जाते थे। अब उन्हीं की भांति डोमेस्टिक ने प्रदर्शन कर के आ रहे मुकेश कुमार को भी हार्दिक इस मैच में मौका दे सकते है।

मुकेश कुमार ने जहां इंडिया A के लिए खेलते हुए बांग्लादेश A के खिलाफ दो मैच में 9 विकेट हासिल किए। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने 5 मैच में 9 विकेट लिए। उनके फॉर्म का भी हार्दिक पूरा फायदा उठाना चाहेंगे।

ये भी पढे़ं- आईपीएल में नहीं मिला कोई खरीदार, अब टीम इंडिया के खिलाफ 250 के स्ट्राइक से रन ठोक रचा इतिहास