रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में टीम की अगुवाई करने जा रहे हैं। हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए टेस्ट खेलने के बारे में पूरी तरह से साफ किया है। हार्दिक पांड्या काफी लंबे समय से सफेद कपड़ों में भारत के लिए क्रिकेट नहीं खेले हैं।
लेकिन अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत होने से पहले प्रेस वार्ता करते हुए अपने टेस्ट कैरियर को लेकर प्रतिक्रिया दी है। रोहित की गैरमौजूदगी में पहले वनडे मुकाबले में हार्दिक मुंबई में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे।
डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने को लेकर हार्दिक ने दिया ऐसा बयान
भारतीय क्रिकेट के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में अपनी हिस्सेदारी को लेकर कहा कि उन्हें इस बात का एहसास है कि उन्होंने भारतीय टीम के लिए टेस्ट फॉर्मेट में जगह पाने के लिए सौ फीसदी मेहनत नहीं की है। उन्होंने कहा,’मैं नैतिक रूप से बहुत मजबूत इंसान हूं। मैंने वहां पहुंचने के लिए 10 परसेंट भी नहीं दिया है।
ये भी पढ़ें:टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार प्लेयर ने ठोके 208 रन, सचिन बेबी ने भी खेली एक और विस्फोटक पारी
मैं टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हूं। मेरा टेस्ट टीम में चयन होना और किसी की जगह पर खेलना यह ठीक नहीं होगा। अगर मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलनी है तो इसके लिए मैं कड़ी मेहनत कर कर टीम में जगह हासिल करूंगा। ऐसे में आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं रहूंगा।”
अपने प्रदर्शन के दम पर टीम में बनाएंगे जगह
आपको बताते चलें कि हार्दिक पांड्या ने कहां है कि वह टेस्ट टीम में तभी शामिल होंगे जब हुआ अपनी पूरी लय में होंगे। शानदार प्रदर्शन करके ही वह टीम में शामिल होंगे।
कुछ दिनों पहले रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से पराजित किया था। अब दोनों देशों के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज शुरू होने जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को खेला जाना है।