IND vs PAK : 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से परास्त किया है। मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 2 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। हार्दिक पांड्या ने विजयी छक्का लगाया।
आखिरी के 2 ओवरों का पूरा रोमांच यहां पर
पाकिस्तान द्वारा दिए गए 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के लिए जीत की राह आसान नहीं थी। अंत तक मुकाबला फंसा रहा। अंतिम दो ओवरों में टीम इंडिया को जीत के लिए 21 रनों की दरकार थी। जबकि क्रीज पर रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मौजूद थे।
इन दोनों खिलाड़ियों ने पारी के 19 ओवर में हैरिस रऊफ के ओवर में मिलकर 14 रन कूटे। ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस ओवर में कुल 3 चौके लगाए। जिसके बाद टीम इंडिया की जीत लगभग सुनिश्चित हो गई थी।यहां से भारतीय टीम को आखिरी ओवर में सिर्फ 7 रनों की दरकार थी।
19 वें ओवर में ऐसे बने रन
मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए मशक्कत कर रही टीम इंडिया के लिए 19 ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 1 रन बनाया। इसके बाद स्ट्राइक पर आए रवींद्र जडेजा ने भी 1 रन लिया। तीसरी और चौथी गेंद पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बैक टू बैक दो चौके लगाए। पांचवी गेंद हार्दिक पांड्या डॉट खेल गए और फिर उन्होंने अंतिम गेंद पर फिर चौका लगा दिया। इस तरह पूरे ओवर में कुल 14 रन निकले।
आखिरी ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन लौटे जडेजा
लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया को जीत के लिए आखिरी ओवर में 7 रन बनाने थे। ऐसे में शानदार खेल रहे रवींद्र जडेजा पहली गेंद पर पवेलियन लौट गए। उनके आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक हार्दिक पांड्या का साथ देने के लिए क्रीज पर आए।
What was the moment of last ball, that Hardik Pandya hit six…🥳🎉✌ pic.twitter.com/lD5xBLETKf
— 👑⚔️ठाकुर आराधना सिंह⚔️👑 (@Aaradha93799511) August 29, 2022
आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जीत दिला दी। इस ओवर में रवींद्र जडेजा पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा पवेलियन लौटे। दूसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने एक रन लिया। तीसरी गेंद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) डॉट खेल गए। इसके बाद उन्होंने चौथी गेंद पर छक्का लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई।