टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल में भारत की निराशजनक हार के बाद भारतीय टीम में काफी बदलाव होने की संभावना है। माना जा रहा है कि कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों का भविष्य अब अधर पर लटका हुआ हैं। वहीं काफी नए युवा चेहरे देखने को मिलेंगे। भारतीय टीम एक बहुत बड़े बदलाव से गुजर सकती हैं।
हार्दिक को फुल टाइम टी 20I कप्तानी सौंपने की तैयारी, न्यूजीलैंड दौरे पर होंगे टीम के कप्तान
Big changes on the way as the first step Hardik Pandya is tipped to lead India’s T20 team and that’s why he has been given the responsibility for T20Is in New Zealand. (According to The Telegraph)
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 12, 2022
माना जा रहा है कि इस और एक कदम बढ़ाया भी जा चुका हैं न्यूजीलैंड दौरे में हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान होंगे। शायद भविष्य में भी उनके न्यूजीलैंड में प्रदर्शन के आधार पर पर उनको टीम की कप्तानी सौंप दी जाएगी। भारतीय मैनेजमेंट अब उन युवा खिलाड़ियों पर दो साल इन्वेस्ट करना चाहेगा जो बिना डरे बेखौफ अंदाज में क्रिकेट खेलना पसंद करते है।
ये भी पढे़ं- समझ से परे रहा द्रविड़-रोहित के ये तीन फैसले, टीम इंडिया का टूटा वर्ल्ड कप जीतने का सपना
कई वरिष्ठ खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता
पिछले कई सालो से भारत की अनुभवी खिलाड़ी को खिलाने की एप्रोच टीम के काम नहीं आ रही है। इन खिलाड़ियों की शैली क्रिकेट के छोटे प्रारूप के हिसाब से ठीक नहीं हैं। भारत को कोई भी आईसीसी ट्रॉफी जीते 9 साल हो चुके हैं। टीम ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। तबसे टीम एक आईसीसी इवेंट जीतने के लिए बेताब हैं।
Biggest letdown of this T20 World Cup. Not even one match in this tournament where Rohit Sharma and KL Rahul gave us the good start. pic.twitter.com/gmU7uaLEjg
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) November 11, 2022
एनडीटीवी के सूत्रों को माने तो रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी अब भविष्य में शायद ही टी 20I टीम का हिस्सा हो। साथ ही भुवनेश्वर कुमार पर भी खतरे को घंटी मंडरा रही हैं। साथ ही रोहित शर्मा, के एल राहुल और विराट कोहली का भी टी20I सफर भी जल्द खत्म हो सकता है।
आने वाले कुछ महीनों में टीम एक बहुत बड़े बदलाव से गुजर सकती हैं। अमेरिका में होने वाले टी20I वर्ल्ड कप में एक लगभग पूरी नई टीम देखने को मिलेगी। जिसमें बहुत कम पुराने नाम शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें- डगआउट के बाद ड्रेसिंग रूम में फूट-फूट कर रो पड़े थे रोहित शर्मा, साथी खिलाड़ियों ने संभाला