हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड दौरे पर दूसरे टी-20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को 65 रनों से हराया है। T20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल मुकाबले में हारने के बाद भारतीय टीम ने T20 फॉर्मेट में पहली जीत दर्ज की है।
मौजूदा सीरीज में टीम की अगुवाई कर रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली इस जीत के बाद काफी खुश नजर आए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड को दूसरे T20 में हराने के बाद अहम प्रतिक्रिया दी है।
कम मुकाबलों में सबको मौका मिले ऐसा संभव नहीं
आपको बताते चलें कि दूसरे T20 में मेजबानों को 65 रनों से हराने के बाद भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने तीसरे T20 में उन खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में सवाल किया गया, जिन्हें अब तक सीरीज में मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला है।
इसके जवाब में उन्होंने सीधे तौर पर जवाब ना देते हुए कहा कि वह सभी खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं मगर कम मुकाबलों में यह सब संभव नहीं है।
ये भी पढ़ें- धोनी की तरह करता है फिनिशिंग, अब टीम इंडिया में एक मौके की तलाश में है ये डोमेस्टिक और IPL स्टार
सभी होते हैं एक दूसरे की सफलता पर खुश
हार्दिक पांड्या ने कहा, “हमेशा ऐसा नहीं होता कि यह काम करेगा लेकिन मैं चाहता हूं कि और बल्लेबाज गेंद से मदद करें। मैं उनसे पेशेवर होने की उम्मीद करता हूं, जो कि वे हैं। उन्हें आनंद लेने का अवसर दें, यह एक ऐसा माहौल बनाने के बारे में है जहां वे सभी एक खुशहाल जगह पर हों।”
हार्दिक पांड्या ने अपनी बातचीत में आगे कहा, “मैं इस टीम में कई बार देखता हूं कि सभी खिलाड़ी एक-दूसरे की सफलता पर खुश होते हैं। और यह महत्वपूर्ण है, मुझे नहीं पता (अगले गेम में बदलाव के बारे में)। मैं टीम में सभी को मौका देना चाहता हूं लेकिन यह सिर्फ एक और मैच है, इसलिए यह थोड़ा कठिन है।”
माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या का यह इशारा अगले मैच में उन खिलाड़ियों को भी प्लेइंग इलेवन में मौका देने को लेकर हैं। जिनको अभी मौका नहीं मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो शायद संजू सैमसन और उमरान मलिक को मौका दिया जा सके। खैर यह तो आने वाला वक्त बताएगा।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने एक तरफ जहां नाबाद 111 रनों की शानदार पारी खेली थी तो वहीं, गेंदबाजी में कमाल दीपक हुड्डा ने सिर्फ 10 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे। भारत के लिए इस मुकाबले में ईशान किशन ने भी 36 रनों का योगदान दिया था। भारतीय टीम तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में अब तक 1-0 से आगे है। सीरीज का पहला मुकाबला धुल जाने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे मुकाबले में 65 रनों से जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में इन 3 खिलाड़ियों का चयन समझ से परे, आखिरी नाम सबसे अहम