आईपीएल के दूसरे हाफ और बीते आईसीसी t20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया से बाहर के लिए स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी Hardik Pandya जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार हार्दिक पांड्या कमर की चोट की वजह से काफी परेशान है। जिससे निजात पाने के लिए और अपना क्रिकेट करियर लंबा खींचने के लिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं ऐसी रिपोर्ट मीडिया में सामने आ रही हैं।
इंसाइडस्पोर्ट की खबर के अनुसार, “बीसीसीआई अधिकारियों ने जानकारी दी है कि हार्दिक पंड्या अपनी चोट से जूझ रहे हैं और वो टेस्ट से संन्यास के बारे में विचार कर रहे हैं हालांकि उन्होंने अबतक आधिकारिक तौर पर बोर्ड को इस बारे में नहीं बताया है. वैसे भी हार्दिक पंड्या अभी टीम इंडिया के टेस्ट प्लान का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि उनका संन्यास टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा और टीम को जल्द से जल्द उनका बैकअप तलाशना होगा।”
साल 2019 में लगी थी चोट
इंसाइडस्पोर्ट की खबर की माने तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सूत्रों से जानकारी मिली है कि हार्दिक एकदिवसीय और टी20 फॉर्मेट में नियमित तौर पर खेलने के लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि Hardik Pandya को साल 2019 में कमर में चोट लगी थी। इसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई थी। मगर हार्दिक पांड्या पहली जैसी लाए हासिल नहीं कर पा रहे हैं। जिसके चलते वह फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं।
प्रदर्शन में आई गिरावट
कमर की चोट के चलते Hardik Pandya को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।हार्दिक पांडे अपनी पहली जैसी लय में नजर नहीं आ रहे हैं। इतना ही नहीं वह अब गेंदबाजी करने की स्थिति में भी नहीं है। हार्दिक ने पिछले 1 साल मैं एकदिवसीय और टी-20 क्रिकेट में कुल 46 ओवर फेंके हैं। हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी में अब पहले जैसी धार नजर नहीं आ रही है। फिलहाल हार्दिक मुंबई में रिहैब कर रहें हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी से नाम लिया वापस
Hardik Pandya मौजूदा दौर में अपनी फिटनेस सुधारने पर फोकस कर रहे हैं इसके लिए उन्होंने बीसीसीआई द्वारा आयोजित की जाने वाली विजय हजारे ट्रॉफी भी खेलने से इनकार कर दिया है। अगले साल अक्टूबर माह में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले t20 विश्व कप में भी काफी कम समय बचा है ऐसे में हार्दिक पांड्या लय में लौटकर टीम इंडिया में जगह बनाने की कोशिश करेंगे।