IND vs NZ: कप्तान हार्दिक पांड्या की एक गलती पड़ी टीम इंडिया पर भारी, न्यूजीलैंड के हाथों गंवाया जीता हुआ मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए टी20I मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 21 रन से अपने नाम किया। ओडीआई में हार के बाद टी 20I में ये जीत से न्यूजीलैंड का आत्मविश्वास बढ़ा होगा। भारत की टीम का नेतृत्व हार्दिक पांड्या ने किया। भारत ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

वॉशिंगटन सुंदर ने करवाई वापसी, पर डेवोन ने अर्धशतक ठोक किया कमाल

पहले बल्लेबाजी करने आई न्यूजीलैंड की टीम को फैब एलेन और डेवोन कन्वे ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। पर इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने एक ही ओवर के अंदर दो विकेट ले कर किवी टीम को बैकफुट पर डाला।

जिसके बाद ग्लेन फिलिप्स और कन्वे के बीच भी एक अच्छी साझेदारी हुई। जिस साझेदारी को कुलदीप यादव ने तोड़ा। इस बीच डेवोन ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। 17 ओवर में न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर 139/3 था, क्रिज पर दो सेट बैट्समैन थे।

ये भी पढ़ें- अंबाती रायडू के भाई ने बल्ले से बरपाया कहर, रणजी ट्रॉफी में ठोक दी तूफानी सेंचुरी, जल्द मिल सकता टीम इंडिया में मौका

डेरिल मिशेल( 31) और डेवोन (52) रन पर खेल रहे थे। ऐसे में हार्दिक ने अर्शदीप को गेंद थमाई। अर्शदीप ने इस ओवर में सेट बैट्समैन डेवोन को 52 रन पर आउट किया। इसी ओवर में ईशान किशन ने एक शानदार रन आउट भी किया।

हार्दिक पांड्या की ये गलती पड़ी टीम पर भारत, अर्शदीप ने आखिरी ओवर में पिटवाए 27 रन

ऐसा लगा कि भारत अब न्यूजीलैंड को 160 के अंदर रोक लेगी पर न्यूजीलैंड की टीम ने आखिरी ओवर में 27 रन बटोर गेम का रुख बदला दिया। टीम ने 20 ओवर में 176/6 रन बना दिए। डेरिल मिशेल ने मात्र 30 गेंद पर 59 रन बनाए। अर्शदीप को आखिरी ओवर देना कैप्टन हार्दिक की सबसे बड़ी गलती रही ये 27 रन टीम को बहुत भारी पड़े। जबकि कप्तान का खुद एक ओवर बचा था।

भारत की खराब शुरुआत, वॉशिंगटन सुंदर ने लगाया अर्धशतक, पर नहीं दिला पाए टीम को जीत

बल्लेबाजी करने आई भारत की टीम को शुरुआत एकदम खराब रही। भारत ने मात्र 15 रन में अपने तीन अहम विकेट गवां दिए। जिसके बाद कैप्टन हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई। दोनों ने 68 रन जोड़े।

पर उसके बाद सूर्यकुमार का विकेट गिरते ही टीम एक बार फिर लड़खड़ा गई। कैप्टन हार्दिक मात्र 21 रन बना कर आउट हुए। वॉशिंगटन सुंदर भारत के एक मात्र योद्धा रहे पर उन्हें किसी और खिलाड़ी का साथ नहीं मिला। वॉशिंगटन ने मात्र 27 गेंद पर 50 रन की पारी खेली पर टीम को जीत नहीं दिला पाए। भारत की टीम ने 20ओवर के अंत में 155/9 रन बनाए और उन्हें 21 रन से हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें- किरोन पोलार्ड ने खेली विस्फोटक पारी, लखनऊ टीम का खिलाड़ी भी चमका, फिर भी टीम को नहीं मिली जीत