तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) के अंतर्गत खेले गए टूर्नामेंट के 19 वें मैच में सालेम स्पोर्ट्स बनाम लाइका कोवाई किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में कोवाई किंग्स की टीम ने 79 रन से शानदार जीत दर्ज की है।
मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली लाइका कोवाई किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 199 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए सालेम स्पोर्ट्स की टीम ने महज 19 ओवर में 120 रन ही बनाए।
इस दौरान उसके सभी खिलाड़ी आउट हो गए। मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली कोवाई किंग्स की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। अब तक उसने 6 मुकाबलों में से 5 में जीत हासिल की है और 10 अंक लेकर प्लेऑफ में जगह बनाई है।
अगर बात करें सालेम स्पोर्ट्स 3 की तो इस टीम ने 5 मैच खेलकर केवल एक में ही जीत हासिल की है और वह अंकतालिका में सातवें नंबर पर है।
ये भी पढ़ें :पूरी टीम हुई फेल तो अकेले लड़ा 29 साल का धुरंधर, 15 गेंद में ठोका 47 रन, फिर भी नहीं दिला सका जीत
सालेम स्पोर्ट्स के कप्तान का फैसला साबित हुआ गलत
पहले गेंदबाजी करने वाली सालेम स्पोर्ट्स के कैप्टन अभिषेक का फैसला पूरी तरह से गलत रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोवाई किंग्स की टीम ने शुरुआत में 15 रन पर अपना पहला विकेट खो दिया था।
21 साल के साईं सुदर्शन ने बल्ले से मचाया धमाल
सुरेश कुमार केवल 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद साईं सुदर्शन और सुजॉय दमदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट की खातिर 75 रन जोड़े थे। सुजॉय ने 32 गेंदों पर टीम के लिए 44 रन बनाए जबकि साईं सुदर्शन ने 41 रनों की पारी के दौरान 28 गेंदों का सहारा लिया। साईं सुदर्शन का इस दौरान स्ट्राइक रन रेट 146 से ज्यादा का रहा।
गौरतलब है कि आईपीएल में साईं सुदर्शन हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हैं। वो बेहद तेजी से रन बनाने के साथ लंबे शाॅट्स खेलने की क्षमता रखते हैं। अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर वो लगातार टीम इंडिया में एंट्री का दरवाजा खटखटा रहे हैं।
वहीं टीम की खातिर अतीक उर रहमान 18 गेंदों पर 32 और अनिरुद्ध ने 22 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए। टीम के खिलाड़ियों की इन दमदार पारियों के बलबूते टीम ने स्कोरबोर्ड पर 199 रन लगाए थे। जवाब नहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 19 ओवर में 120 रनों पर सिमट गई थी।
गौरतलब है कि मुकाबले में लक्ष्य का पीछा कर रही सालेम स्पोर्ट्स की शुरुआत ठीक नहीं रही। उसके चार विकेट 28 रन पर ही गिर गए थे। संधू ने टीम के लिए सर्वाधिक 29 रन बनाए। जबकि उन्होंने गेंदबाजी में भी टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए थे। खिलाड़ी को छोड़कर टीम के सभी बल्लेबाज नाकाम रहे।
ये भी पढ़ें :टीम इंडिया में एंट्री के लिए तैयार 3 दिग्गज खिलाड़ियों के बेटे, अपने पिता जैसे कमा सकते हैं दुनिया में नाम