IND vs NZ : “मेरी कप्तानी में पहली हार आएगी..” पहला T20 रद्द होने के बाद जानिए ऐसा क्यों बोले हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारत और केन विलियमसन की अगुवाई में न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला बगैर 1 गेंद भी फेंके बारिश के कारण रद्द किया जा चुका है।

पहला मुकाबला रद्द किए जाने के बाद भारत की अगुवाई कर रहे हार्दिक पांड्या ने बड़ी बात बोल दी है। हालांकि पहले टी-20 मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को एक कप्तान के तौर पर खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका था लेकिन बारिश के कारण अब उनका इंतजार और लंबा हो गया है।

वेलिंग्टन में खेले जाने वाले पहले मुकाबले के रद्द होने के बाद हार्दिक पांड्या ने एक बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम के पास अभी काफी कुछ करने के लिए इस सीरीज में बाकी है। कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या इस सीरीज में शानदार काम कर सकते हैं।

जानिए हार्दिक पांड्या ने क्यों दिया है ऐसा रिएक्शन

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला T20 मुकाबला बगैर पहले ही रद्द होने के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा,‘ एक कप्तान के तौर पर मेरी पहली हार आएगी, आप बस चाहेंगे कि वह देर से आए।’

भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि, “सभी खिलाड़ी मैच खेलने के लिए काफी उत्साहित थे,लेकिन बारिश के बारे में हम कुछ नहीं कर सकते।”

अपनी बात रखते हुए हार्दिक पांड्या ने कहा कि, “टीम मैनेजमेंट और कप्तान जो कुछ भी कहेंगे, खिलाड़ी वही मानेंगे। मैं छह सालों से खेल रहा हूं और अब खिलाड़ी मेरी बात सुनते हैं। खिलाड़ी उम्र से युवा लेकिन अनुभव से भरपूर है।

उनके पास आईपीएल जैसी लीग में खेलने का अनुभव है। वह खुद पर भरोसा रखते हैं और बड़े मंच से डरते नहीं हैं। । टी20 विश्व कप पीछे छूट गया है। निराशा रहेगी लेकिन अब नई शुरुआत है। आप पीछे जाकर जो हो गया उसे बदल नहीं सकते।”

आपको बताते चलें कि ये पहला मौका नहीं है जब हार्दिक पांड्या टी-20 फॉर्मेट में भारत की अगुआई कर रहे हैं इससे पहले भी आयरलैंड दौरे पर खेले गए दो मुकाबलों में भी टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं, जिनमें भारतीय टीम को जीत मिली थी।

ये भी पढे़ं- बीसीसीआई ने टीम इंडिया का नया चयनकर्ता बनने के लिए मांगे आवेदन, होनी चाहिए ये जरूरी योग्यता

बारिश के कारण पहला T20 मुकाबला करना पड़ा था रद्द

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही T20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द किया गया था। ऐसे में अब दोनों देशों के बीच 20 नवंबर को सीरीज का दूसरा T20 मुकाबला माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा।

टीम मैनेजमेंट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है ऐसे में युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में जौहर दिखाने का मौका मिलेगा। न्यूजीलैंड के बारे में बात करते हुए भारत के कप्तान हार्दिक इस देश की तारीफ कर चुके हैं लेकिन उनका कहना है कि बारिश के बारे में वे कुछ नहीं कह सकते हैं क्योंकि ऐसे में उनके हाथ में कुछ नहीं है।

कप्तान के तौर पर जीत चुके हैं आईपीएल की ट्रॉफी

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी में नई नवेली की टीम गुजरात टाइटंस को साल 2022 के आईपीएल में चैंपियन बनाया है।

गौर करने वाली बात यह है कि गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का आईपीएल में ये पहला ही सीजन था और उसने पहले ही सीजन में आईपीएल की चैंपियन टीम बनने का गौरव हासिल किया था। आगामी कुछ दिनों में हार्दिक पांड्या भारत के कप्तान के तौर पर खेलते नजर आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा की कप्तानी में एक मौका पाने के लिए तरस रहा था ये प्लेयर, अब हार्दिक पांड्या के आते ही खुल सकती किस्मत