IND vs WI: “मैं कछुआ हूं, खरगोश नहीं..” हार के बाद फूटा कप्तान हार्दिक पांड्या का गुस्सा, इन्हें माना हार का जिम्मेदार

तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना पड़ा। ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा और पूरी टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 181 रन ही बना सकी।

हार के बाद फूटा कप्तान हार्दिक पांड्या का गुस्सा

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया। उनकी जगत टीम इंडिया के कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या ने संभाली, हालांकि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा। इस हार से कप्तान हार्दिक पांड्या निरशा दिखे। उन्होंने इस हार के लिए खराब बल्लेबाजी को दोष दिया।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: कप्तान हार्दिक पांड्या की एक गलती पड़ी टीम इंडिया पर भारी, वेस्टइंडीज के हाथों गंवाया दूसरा वनडे मैच

हार्दिक पांड्या ने कहा, “हमने उस तरीके की बल्लेबाजी नहीं की जैसी हमें करनी चाहिए थी। पहली पारी की तुलना में विकेट काफी बेहतर हो गया। निराशा हुई, लेकिन बहुत कुछ सीखने को मिला। जिस तरह से सलामी बल्लेबाजों खासकर ईशान किशन ने बैटिंग की, यह भारत के लिए काफी मायने रखता है। शार्दुल ठाकुर ने अपनी गेंदबाजी से टीम की वापसी कराई। होप और कार्टी ने अच्छी बल्लेबाजी कर जीत हासिल की।”

मैं कछुआ हूं, खरगोश नहीं

अपनी बात को जारी रखते हुए टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, “मुझे अधिक ओवर फेंकने होंगे और विश्व कप के लिए अपना वर्कलोड बढ़ाना होगा। मैं इस समय खरगोश नहीं, बल्कि कछुआ हूं। उम्मीद है कि विश्व कप आते ही सब कुछ ठीक हो जाएगा। अगला मुकबला (तीसरा वनडे) दर्शकों के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए भी काफी रोमांचक होगा।”

ऐसा रहा मैच का पूरा हाल

पहले बल्लेबाजी करने आयी टीम इंडिया की तरफ से ईशान किशन ने बतौर ओपनर 55 रन की अहम पारी खेली। वहीं शुभमन गिल ने 34 रन बनाए। इसके अलावा टीम इंडिया की तरफ से किसी भी बल्लेबाज का कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला।

वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान शाई होप और कीसी कार्टी ने शानदार बैटिंग करके मैच को एकतरफा बना दिया। प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए होप ने 80 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 63 रन बनाए, जिसमें दो चौके और इतने ही सिक्स शामिल थे। वहीं कीसी कार्टी ने चार चौकों की मदद से 65 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- रोहित- ईशान ने बल्ले से मचाया तूफान तो अश्विन की फिरकी का दिखा कमाल, जीत के लिए टीम इंडिया को चाहिए 8 विकेट