IND vs SL : पुणे में खेले जा रहे तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को कड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी है। श्रीलंका के हाथों मुकाबले में 16 रनों से हार झेलने के बाद भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ा बयान दिया है। हार्दिक पांड्या इस मुकाबले में बल्ले से पूरी तरह नाकाम रहे हैं।
भारतीय टीम के इस मुकाबले में हारने के साथ ही तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज की खेले गए अब तक दो मुकाबले में दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबला अपने अपने नाम कर लिया है। ऐसे में अब सीरीज 1-1 से बराबरी पर चल रही है।
मेहमान टीम के हाथों हारने के बाद हार्दिक ने दिया है ऐसा बयान
मेहमान टीम के हाथों दूसरे टी-20 मुकाबले में हारने के बाद भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बातचीत करते हुए कहा,
“हमने बुनियादी गलतियां कीं जो हमें इस स्तर पर नहीं करनी चाहिए। सीखना मूल बातें होनी चाहिए जिन्हें हम नियंत्रित कर सकते हैं। आपका दिन खराब हो सकता है लेकिन बेसिक्स से दूर नहीं जाना चाहिए। इस स्थिति में यह बहुत कठिन होता है। अतीत में भी उन्होंने नो-बॉल फेंकी थी। यह दोष देने के बारे में नहीं है लेकिन नो बॉल अपराध है।”
ये भी पढ़ें :7 महीने से डेब्यू का इतंजार, धोनी से है खास कनेक्शन, अब हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खुलेगी किस्मत!
मुकाबले में ऐसा रहा है हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन
टॉस जीतकर श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने वाले हार्दिक पांड्या ने दो ओवर गेंदबाजी करते हुए 13 रन खर्च करके एक भी विकेट अपने नाम नहीं किया। इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी में मौका आने पर 12 गेंदों पर सिर्फ 12 रन ही बनाए। इससे पहले उन्होंने पहले टी-20 मुकाबले में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।
गौरतलब है कि आज के मुकाबले में ही भारतीय टीम को भले ही मेहमान टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन टीम ने मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में पहले टी-20 मुकाबले में श्रीलंका की टीम को 2 रनों से हराया था। श्रीलंका के दूसरा t20 मुकाबला जीतने के बाद दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर है। ऐसे में सीरीज का फैसला अंतिम टी-20 मुकाबले से होगा।
ये भी पढ़ें :IND vs SL: टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका का आया बड़ा बयान