“आज सिर्फ राशिद ही खेलने आया..” मुंबई इंडियंस से हार के बाद हार्दिक पांड्या की आयी बड़ी प्रतिक्रिया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में बीते दिन यानी कि 12 मई को खेले गए एक मुकाबले में वानखेड़े के मैदान में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने गुजरात टाइटंस (GT) को 27 रनों से पराजित कर के अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। अब वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली दावेदार टीमों की लिस्ट में जगह बना चुकी है।

मुकाबले में एक समय ऐसा था जब लग रहा था कि गुजरात की टीम बहुत ही जल्द सिमट जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और राशिद खान ने अपनी टीम के लिए 79 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को शर्मनाक हार से बचाते हुए स्कोर को 190 के उस पार ले जाने का काम किया। टीम की हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

गेंदबाजों ने लूटा दिए 20 से 25 अधिक रन 

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस के हाथों हारने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, ‘आज लगा कि हमारी टीम से सिर्फ राशिद खान ही बल्लेबाजी करने आया था। उसने जिस तरह से गेंदबाजी की, वह भी काबिले तारीफ थी। ओवरऑल गेंदबाजी में हम सपोर्ट रहे। हमारी योजनाएं नहीं थी या अमल में नहीं आई।

मुझे लगा कि हमने 25 रन एक्स्ट्रा खर्च किए। सूर्या टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। यदि आप योजना नहीं बनाते हैं तो आप देख सकते हैं कि वह क्या करेंगे।’

ये भी पढ़ें :PBKS vs LSG: कायल मेयर्स ने खेली विस्फोटक पारी, मार्कस स्टोइनिस ने खड़े- खड़े उड़ाए 5 छक्के, केएल राहुल की टीम जीती

‘इस वजह से हमें नुकसान उठाना पड़ा है’

हार्दिक पांड्या ने अपनी बातचीत में आगे कहा,’आप देख सकते हैं कि यदि मैदान पर आप अपनी योजनाओं को लागू नहीं कर पाते हैं तो क्या हो सकता है। मेरे लिए यह बात बहुत महत्वपूर्ण है कि एक गेंदबाज के तौर पर स्पष्ट रहूं। मैं केवल फील्ड सेट कर सकता हूं। मुंबई ने आखिर 10 ओवर में 129 रन बनाए हैं जो बहुत ज्यादा थे। हमने दिल नहीं दिखाया, जिसके कारण हमें नुकसान हो गया है।’

मैच में ऐसा था हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन

मुकाबले में हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी में पूरी तरह फ्लॉप रहे। उन्होंने अपनी टीम के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 3 गेंदों पर 1 चौकों की बदौलत केवल 4 रन ही बनाए।

उन्हें जेसन बेहरेनडॉर्फ ईशान किशन के हाथों कैच आउट करवाया था। उन्होंने इस मुकाबले में अपनी टीम के लिए गेंदबाजी नहीं की है। गुजरात की टीम मुकाबले में दोस्तों 19 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 191 रन ही बना पाई थी।

गौरतलब है कि पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों हारने के बावजूद भी गुजरात की टीम अंक तालिका में टॉप पर है। उसने अब तक 12 मैचों में 8 जीत दर्ज कर ली है और उसके अब तक 16 अंक हैं।

जबकि कल के मुकाबले में उसे हराने वाली मुंबई इंडियंस की टीम अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है और उसकी 12 मुकाबलों में सात जीत के साथ 14 अंक हैं।

ये भी पढ़ें :यशस्वी जायसवाल की आंधी में उड़ी KKR, महज 13 गेंद में फिफ्टी ठोक आईपीएल में रचा इतिहास