“किस्मत ने उनके लिए यही लिखा था..”,आईपीएल जीतने का टूटा सपना तो हार्दिक पांड्या का आया बड़ा बयान

आईपीएल- 2023 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने गुजरात टाइटंस (GT) को 5 विकेट से हराकर अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल की पांच बार ट्रॉफी जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है। चेन्नई से पहले मुंबई की टीम आईपीएल की पांच बार ट्रॉफी जीत चुकी है।

बीते दिन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 214 रन लगाए थे। बारिश के कारण संशोधित किए गए लक्ष्य को जीत के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के सामने रखा गया।

चेन्नई को मुकाबला जीतने के लिए 15 ओवर में 171 रन बनाने थे जिसे उसने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। ऐसे में गुजरात टाइटंस की हार हुई और टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने हार के बाद एक बड़ा बयान दिया है।

चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मुकाबले में हार झेलने वाले गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, “मैं उनके (धोनी) लिए बहुत खुश हूं। किस्मत ने उनके लिए यही लिखा था।’

अपन बात को जारी रखते हुए हार्दिक पांड्या ने आगे कहा, ‘अगर मुझे हारना है, तो मुझे उनसे हारने में कोई दिक्कत नहीं है। अच्छे लोगों के साथ अच्छी चीजें होती हैं और वह उन सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं जिन्हें मैं जानता हूं। भगवान दयालु रहे हैं, भगवान मुझ पर भी दयालु रहे हैं लेकिन आज रात उनकी थी।’

ये भी पढ़ें :IPL 2023: शुभमन गिल की आंधी में उड़ी मुंबई इंडियंस, रोहित-सूर्या सब रहे फ्लाप, गुजरात ने ली फाइनल में धमाकेदार एंट्री

‘हम अपने खिलाड़ियों की तारीफ करते हैं’

उन्होंने आगे कहा,’ हम लड़कों का समर्थन कर रहे हैं और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि हम उनसे सर्वश्रेष्ठ हासिल करें। लेकिन उनकी सफलता ही उनकी सफलता है। जिस तरह से उन्होंने हाथ ऊपर करके डिलीवरी की है- मोहित, राशिद, शमी सब। (एमएस धोनी पर) मैं उनके लिए बहुत खुश हूं, किस्मत में यही लिखा था।

अगर मुझे हारना होता, तो मैं उससे हारना पसंद करता। अच्छे लोगों के साथ अच्छी चीजें होती हैं और वह उन सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं जिन्हें मैं जानता हूं। खुदा मेहरबान रहा है, खुदा मुझ पर भी मेहरबान रहा है लेकिन आज उसकी रात थी।’

हार्दिक पांड्या का मुकाबले में ऐसा रहे प्रदर्शन

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम के लिए 12 गेंदों पर दो छक्के लगाने में 175 के स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 21 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने अपनी टीम को दूसरों के पार पहुंचाने में अपना शानदार योगदान दिया था गेंदबाजी में उन्हें एक ओवर करने का मौका मिला लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं हासिल हुआ।

गौरतलब है कि फाइनल मुकाबले में गुजरा टाइटंस की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने एक विशाल लक्ष्य रखा था लेकिन बारिश के आ जाने के कारण डकवर्थ लुईस के हिसाब से लक्ष्य को संशोधित किया गया और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 15 ओवर में 171 रन बनाने का मौका मिला। जिसने उसे निर्धारित ओवर में हासिल कर लिया और खिताब जीत लिया।

ये भी पढ़ें :“हमने कर दी ये बड़ी गलती…”, हार के बाद फूटा रोहित शर्मा का गुस्सा, इन्हें माना हार का जिम्मेदार