“यही धोनी की खूबसूरती है..” हार के बाद हार्दिक पांड्या ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, बताया कहां हुई चूक

आईपीएल (IPL 2023) में 23 मई को खेले गए रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने गुजरात टाइटंस (GT) को 15 रनों से मात देकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 172 रन टांगे थे।

जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में अपने 10 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी और उसे 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। मुकाबले में हार झेलने वाली गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने हार के बाद टीम के खिलाड़ियों पर जमकर गुस्सा निकाला है। ऐसे में उन्होंने एक बड़ी प्रक्रिया भी दी है।

‘गेंदबाजी में सही रहे लेकिन छोटी-छोटी गलतियां करके गंवा दिया है मुकाबला’

मुकाबले में 15 रन से हार झेलने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,’मुझे लगता है कि हम काफी सही थे (गेंद के साथ), लेकिन हमने बुनियादी गलतियां कीं और इससे हमें खेल का नुकसान हुआ। हमारे पास जिस तरह के गेंदबाज थे, मुझे लगा कि हमने 15 अतिरिक्त रन दिए। बहुत सी चीजें हमने सही कीं।

हमने बीच-बीच में कुछ सॉफ्ट गेंदें फेंकी। हम अपनी योजनाओं पर अमल कर रहे थे और फिर बीच में हमने कुछ रन दिए। मुझे नहीं लगता कि हमें इस पर ज्यादा गौर करने की जरूरत है।’

‘अगर हम अगला मुकाबला जीत सके तो रविवार को उनसे अच्छी मुलाकात होगी’

उन्होंने आगे कहा,’ हमें दो दिन बाद खेलना है, फाइनल में पहुंचने के लिए हमें एक और मैच खेलना है। बस उन चीजों पर ध्यान दें जो हमने इस सीजन में वास्तव में अच्छा किया है। यही उसकी (धोनी) खूबसूरती है, अपने दिमाग से और जिस तरह से वह गेंदबाजों का इस्तेमाल करता है, वह सुनिश्चित करेगा कि आपको लगेगा कि वह 10 रन जोड़ रहा है।

हम विकेट गंवाते रहे, वह सुनिश्चित करता रहा कि वह सही गेंदबाजों का इस्तेमाल करे, उसके लिए भी खुशी है। अगर हम अगला गेम जीत सकते हैं तो रविवार को उनसे मिलना वाकई अच्छा होगा।’

ये भी पढ़ें : IPL 2023: हार्दिक पांड्या की टीम को एक छोटी गलती पड़ी भारी, धोनी के इस मास्टरस्ट्रोक ने पलट दी पूरी बाजी

‘हमें इस बात की थी उम्मीद लेकिन…’

हार्दिक ने आगे कहा,’ जीवन में अफ़सोस अच्छा नहीं होता, हमें उम्मीद थी कि ओस आएगी, नहीं आई। हमने 15 रन अतिरिक्त दिए और हमने दोनों विभागों में सही काम नहीं किया। हम दो दिनों के बाद फिर से एक दरार देंगे, चलो सबसे अच्छे की उम्मीद करते हैं। (क्या आप कल मैच देखेंगे?) हाँ, मेरा भाई खेल रहा है, मुझे आशा है कि मैं उसे वहाँ (अहमदाबाद) देखूँगा।’

नंबर 3 पर आकर भी कुछ खास नहीं कर पाए हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या इन दिनों बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने टीम का पहला विकेट गिरने के बाद खुद नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आने का फैसला किया और उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। हार्दिक पांड्या 7 गेंदों पर एक चौके की मदद से सिर्फ 8 रन बनाकर महीश तीक्ष्ण की गेंद पर आउट होकर पवेलियन गए।

गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हारने के बाद भी गुजरात टाइटंस की चुनौती समाप्त नहीं हुई है। गुजरात की टीम अभी भी फाइनल का टिकट कटा सकती है।

इसके लिए उसे एलिमिनेटर वन की विजेता को क्वालीफायर-2 में मात देनी होगी। फिलहाल क्वालीफायर वन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने गुजरात टाइटंस को 15 रनों से पीटकर फाइनल में जगह बना ली है।

ये भी पढ़ें : WTC 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरेगी भारतीय टीम! देखें लिस्ट