तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाफ श्रीलंका ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया अब पहले बल्लेबाजी कर रही है।
टाॅस हारने के बाद हार्दिक पांड्या की आयी प्रतिक्रिया
वहीं टाॅस के बाद टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि, “देश के लिए खेलने के लिए हमेशा उत्साहित रहा हूं, लेकिन जाहिर तौर पर अब नेतृत्व करना इसे और खास बनाता है। यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि लड़कों का यह नया समूह कैसा प्रदर्शन करता है।”
अपनी बात को जारी रखते हुए हार्दिक पांड्या ने कहा कि, “हम पहले बल्लेबाजी करने वाले थे। हां, यह अलग बात है कि इस क्रिकेट के मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना ज्यादा बेहतर माना जाता है, लेकिन हम आम तौर पर द्विपक्षीय मैचों में खुद को अधिक कठिन परिस्थितियों में रखना चाहते हैं। आज टीम में दो खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं शुभमन गिल और शिवम मावी। वहीं अर्शदीप उपलब्ध नहीं थे।”
ये भी पढ़ें- IND vs SL: आकाश चोपड़ा ने पहले टी20 के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, संजू सैसमन को दी जगह, देखें लिस्ट
गौरतलब है कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज की कप्तानी कर रहे हैं। पीठ में लगी चोट के बाद आई पी एल 2022 में उन्होंने बेहतरीन वापसी की थी। उसके बाद हार्दिक ने बतौर कप्तान गुजरात टाइटंस को अपने पहले ही सीजन में आईपीएल का खिताब जीताया था।
उसके बाद हार्दिक पांड्या ने टी20 और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया में अपने मजबूत जगह बना ली थी। वहीं बीसीसीआई ने हार्दिक को टी 20 टीम की कप्तानी भी सौंप दी। अब हार्दिक के फैंस उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भी देखना चाहते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में वापसी पर दिया ये जवाब
साल 2018 के बाद से हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। हार्दिक पांड्या ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड दौरे पर खेला था। वहीं श्रीलंका के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज से पहले हार्दिक पांड्या ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमें उनके फैंस ने उनके टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर उनके फैंस भी मुरीद हो गए।
हार्दिक पंड्या ने कहा कि पहले मुझे टी20 और वनडे यानी ब्लू कलर में रंग जाने दीजिए उसके बाद व्हाइट रंग के बारे में सोचा जाएगा।
हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी के वर्कलोड को संभालने के बारे में भी कहा। उन्होंने कहा कि, “मैं हमेशा से मेहनत की ही भाषा जानता हूं मैं कड़ी मेहनत करते हुए सभी चीजों को मैनेज कर रहा हूं हालांकि इंजरी और बाकी सभी चीजें भी खेल का हिस्सा रहता है और मैं इसे नहीं बदल सकता।
पर मेहनत करते रहिए वही मैंने भी किया। मुझ उस पर अच्छी तरह से भरोसा है और मेंने उसको मेरे काम में लाया है और मैं आगे भी बेहतर करता रहूंगा।”
11 टेस्ट मैच खेल चुके हार्दिक पांड्या
जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या अब तक 11 टेस्ट मैच खेल चुके हैं इस दौरान उन्होंने 532 रन बनाए हैं वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 17 विकेट भी चटकाए हैं गौरतलब है कि जुलाई 2017 में श्रीलंका के खिलाफ गोल मैच से हार्दिक पांड्या ने टेस्ट में डेब्यू किया था।
वही हार्दिक पांड्या के वनडे मैचों की बात की जाए तो उन्होंने अब तक 66 मैचों में 1386 रन बनाए हैं साथ ही 63 विकेट अपने नाम किए। जबकि T20 क्रिकेट में हार्दिक पांड्या ने 81 मैच खेलते हुए 62 विकेट लिए एवं 1160 रन भी बनाएं।
यह भी पढ़ें : IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया में दिखेंगे बड़ा बदलाव, इन 11 खिलाड़ियों को मिल सकता मौका