हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड की सरजमीं पर T20 सीरीज में 1-0 से जीत हासिल की है। सीरीज के आखिरी टी-20 मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) और उमरान मलिक (Umran Malik) को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की उम्मीद थी।
मगर कप्तान हार्दिक पांड्या ने इन दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा। अब जब T20 सीरीज संपन्न हो गई है तो इन दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने की हार्दिक पांड्या के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं।
संजू सैमसन और मलिक को टीम में ना शामिल करने के लिए आलोचना झेलने वाले हार्दिक पांड्या ने भी इस मसले पर रिएक्ट किया है।
हार्दिक पांड्या ने कहा कि जिन भी खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौके नहीं मिले हैं उन्हें आने वाले समय में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा। साथ ही भारत के कार्यवाहक T20 कप्तान हार्दिक पांड्या का कहना है कि बाहर कौन क्या कह रहा है उन्हें इस बात से कुछ भी फर्क नहीं पड़ता है।
टीम में बहुत अधिक बदलाव में विश्वास नहीं करते हैं हार्दिक पांड्या
भारत के स्टार खिलाड़ी और न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 कप्तान रहे हार्दिक पांड्या ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा, “पहली बात तो बाहर कौन क्या बोल रहा है उससे यह लेवल पर फर्क नहीं पड़ता है। यह मेरी टीम है, कुछ और मुझे जो ठीक लगेगा और जो साइड हमें चाहिए होगा, हम वही खिलाएंगे।
बहुत समय है, सबको मौका मिलेगा और जब चांस मिलेगा तो लंबा मिलेगा। अगर बड़ी सीढ़ी होती अधिक मुकाबले होते तो जाहिर तौर पर अधिक मौके बनते। यह छोटी सीरीज थी। मैं बहुत ज्यादा बदलाव में विश्वास नहीं करता हूं और आगे भी नहीं करूंगा।”
टीम को इस चीज का मिला फायदा
पांड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा, “जैसे मुझे सिक्स बॉलिंग ऑप्शन चाहिए था और वह चीज इस टूर में आया। जैसे दीपक हुड्डा ने गेंद डाली डाली। थोड़ा-थोड़ा करके अगर ऐसे बल्लेबाज चिप करते रहेंगे, तो आपके पास नए गेंदबाजों के प्रयोग करने करके विपक्षी टीम को सरप्राइज करने के लिए बहुत अधिक मौके होंगे।”
हार्दिक पांड्या ने अपनी बातचीत में आगे कहा,”ईमानदारी से कहूं तो चीजों को सरल बनाए रखता हूं। मैं एक मैच में कप्तानी करूं या श्रंखला में, मैं अपने तरीके से टीम की अगुवाई करूंगा। जब भी मुझे मौका दिया गया तो मैंने वैसे ही क्रिकेट खेली जैसा मैं जानता हूं।”
ये भी पढ़ें- IND vs NZ : हार्दिक पांड्या की ये गलती पड़ी टीम पर भारी, आसानी से मैच अपने नाम कर सकती थी भारतीय टीम
आपको बताते चलें कि हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 की कमान संभालने से पहले आयरलैंड के दौरे पर भी टीम के कप्तान थे। जहां पर उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 2-0 से पराजित किया था।
ऋषभ पंत का बल्ला लगातार हो रहा है नाकाम
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरने का मौका मिला। वे दोनों मुकाबलों में बुरी तरह फ्लॉप रहे। पहले और दूसरे T20 को मिलाकर उनके बल्ले से केवल 17 रन निकले।
दूसरे टी-20 मैच में उन्होंने केवल 6 रन बनाए। आखिरी टी-20 में उनके बल्ले से केवल 11 रन आए थे। भारत के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने अपना आखिरी टी-20 मुकाबला वेस्टइंडीज के टूर पर खेला था। तब से लेकर अब तक उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिला है।
संजू सैमसन ने खेले हैं अब तक सिर्फ 16 टी20 मुकाबले
संजू सैमसन को राष्ट्रीय टीम में कई बार चुना तो गया लेकिन उन्हें काफी कम मौके दिए गए। उन्हें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों के खिलाफ टीम में नहीं चुना गया। दूसरी तरफ उन्हें एशिया कप 2022 के लिए भी टीम में जगह नहीं मिली। संजू सैमसन अब तक केवल भारत के लिए 16 टी-20 मुकाबले ही खेल सके।
उनके बल्ले से 296 रन आए हैं। सिर्फ 10 वनडे मुकाबले खेलने का मौका मिला है जिनमें उन्होंने 294 रन बनाए हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि संजू सैमसन का इंतजार आखिरकार कितना लंबा होगा। उन्हें अब कब अपना अगला T20 वनडे मुकाबला खेलने का अवसर मिलेगा।
ये भी पढ़ें- आईसीसी का बड़ा ऐलान, बदल जाएगा T20 वर्ल्ड कप का फाॅर्मेट, अब इतनी टीमें करेंगी शिरकत