IND vs SL : टीम इंडिया ने साल 2023 की बेहतरीन ढंग से शुरुआत की है। भारत ने अपने पहले ही मुकाबले में श्रीलंका को 2 रन से नजदीकी मात दी है। अब उम्मीद है कि भारतीय टीम की शुरुआत साल की शुरुआत में सही रहे हैं तो आगे भी सब कुछ सही रहेगा।
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के पहले मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व में टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की है। मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका को हराने के बाद भारत सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है।
भारतीय टीम ने स्कोरबोर्ड पर लगाए थे 162 रन
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 162 रन टांगे थे। मेजबान टीम के लिए इस मुकाबले में अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा के बीच 35 गेंदों पर 68 रनों की शानदार साझेदारी हुई।
भारत के लिए इस मुकाबले में दीपक हुड्डा ने सर्वाधिक 41 रन बनाए जबकि ईशान किशन ने 37 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। 160 रन ही बना सकी।
ये भी पढ़ें- IND vs SL: अंतिम 6 गेंद का रोमांच, जब अक्षर पटेल ने श्रीलंका से छीना मैच और टीम इंडिया को दिला दी शानदार जीत
हार्दिक ने अक्षर पटेल को दिया आखिरी ओवर
मुकाबले में गेंदबाजी में कोई विकेट नहीं चटकाने वाले अक्षर पटेल को हार्दिक पांड्या ने पारी का आखिरी औवर करने के लिए दिया। उनके नाम पर एक भी विकेट इस मुकाबले में नहीं दर्ज हुआ लेकिन इस खिलाड़ी ने जीत के लिए जरूरी रन बचाकर श्रीलंका को हार की कगार पर धकेलने का काम किया।
ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार हार्दिक पांड्या ने अक्षर पटेल से ही क्यों आखरी और करवाने का फैसला किया है इसका खुलासा उन्होंने अब स्वयं किया है।
आपको बताते चलें कि जो कुछ भी हो लेकिन अक्षर पटेल को आखिरी और देने का फैसला हार्दिक पांड्या का एकदम सही साबित हुआ है। हार्दिक पांड्या ने कहा,‘मैं अपनी इस टीम को मुश्किल स्थिति में जानबूझकर डालना चाहता हूं। मैचों और मुश्किल हालात में काफी मदद मिलेगी। बाईलेटरल सीरीज में हम बहुत अच्छा खेलते हैं। हम आगे भी खुद को इस तरह की चुनौती देने जा रहे हैं।”
गेंद को स्विंग कराने के लिए प्रयास कर रहे हैं हार्दिक पांड्या
मौजूदा t20 सीरीज के लिए टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो सभी युवा लड़कों ने मुश्किल हालात में शानदार प्रदर्शन किया है। हमारे बीच साधारण सी ही बातें हुई। मैंने शिवम मावी को आईपीएल में गेंदबाजी करते देखा है तो उसकी ताकत को मैं पहले से जानता था।
मैंने उससे कहा कि आराम से गेंदबाजी करो। बड़े हिट लगने की चिंता मत करो। मैं अपनी स्विंग गेंदबाजी पर भी काफी काम कर रहा हूं। मुझे इंसुलिन में भी काफी मदद मिल रही है। मैंने इसमें काफी प्रेक्टिस कर रहा हूं। मुझे नई गेंद से गेंदबाजी करना भी पसंद है।”
खुद की चोट पर दिया यह बयान
कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी चोट को लेकर बात करते हुए कहा,’अब, हां, बिल्कुल कप्तान कहलाने की आदत पड़ रही है। या केवल क्रेंप है। अब मेरे अंदर लोगों को डराने की प्रवत्ति सी है, मगर जब मैं मुस्कुरा रहा होता हूं तो, समझो सब कुछ ठीक है। मैंने ठीक से सो नहीं पाया था। पानी भी सही मात्रा में नहीं पिया था। इसी कारण से ग्लूटस थोड़े अकड़ गए थे।
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने श्रीलंका को पहले टी20 मुकाबले में 2 रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ट्वेंटी-20 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। सीरीज के दो टी-20 मुकाबले अभी भी खेले जाने शेष हैं।
ये भी पढ़ें :IND vs SL: अंतिम 6 गेंद का रोमांच, जब अक्षर पटेल ने श्रीलंका से छीना मैच और टीम इंडिया को दिला दी शानदार जीत