श्रीलंका और भारत के बीच हुए तीसरे टी20I में भारत ने श्रीलंका की टीम को 91 रन के बड़े अंतर से मात दी। इसी के साथ भारत ने लगातार 25वीं बार एक द्विपक्षी सीरीज में श्रीलंका को भारत में मात दी। भारतीय कप्तान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
सूर्यकुमार यादव ने लगाया शानदार शतक, अक्षर और राहुल ने भी खेली आतिशी पारी
भारत की ओपनिंग जोड़ी में से फिर इस बार ईशान किशन अपना विकेट जल्दी गवां बैठे। उसके बाद राहुल त्रिपाठी ने एक छोटी मगर आतिशी पारी खेली। उन्होंने 16 गेंदों पर 35 रन बनाए। पर उनका विकेट गिरने के बाद जो हुआ वो अद्भुत था।
ये भी पढ़ें- 360 डिग्री का शॉट कैसे खेलते हैं? सवाल पूछने पर सूर्यकुमार यादव ने दिया ये मजेदार जवाब
सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर ग्राउंड के हर एक कोने में शॉट लगाते हुए रन बनाए। दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे पर यादव ने अपना नेचुरल गेम जारी रखा। उन्होंने 51 गेंदों पर नाबाद 112 रन बनाए।
वहीं अक्षर ने भी अंत में एक बार फिर अतिशी बल्लेबाजी की। अक्षर ने 9 गेंदों पर 21 रन बनाए। जिसके चलते भारत ने 228 का बड़ा स्कोर लगा दिया।
हार्दिक का अर्शदीप पर भरोसा जताना आया टीम का काम, भारत की मिली 91 रन से जीत
कैप्टन हार्दिक पांड्या ने अर्शदीप सिंह पर भरोसा जता कर टीम की जीत की नींव रखी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने आई श्रीलंका की टीम को शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने बैकफुट पर रखा।
भारत को सबसे ज्यादा डर दो पारियों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका से था। पर अर्शदीप ने उनका विकेट लेकर भारत को जीत के और करीब ला दिया।
श्रीलंका की टीम महज 137 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह भारत ने 91 रन से जीत हासिल की। भारत की तरफ से अर्शदीप ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उसके अलावा हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल और उमरान मालिक ने दो दो विकेट लिए। जबकि अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया।
ये भी पढ़ें- IND vs SL: निर्णायक टी20 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 91 रन से हराया, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड