हार्दिक पांड्या: T20 वर्ल्ड कप 2022 के समापन के बाद भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड के दौरे पर पहुंच गई है। जहां पर भारतीय टीम को घरेलू टीम के खिलाफ तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीजें खेलनी है। भारतीय टीम दौरे की शुरुआत T20 सीरीज से करेगी।
T20 सीरीज का पहला मुकाबला 18 नवंबर को वेलिंगटन में खेला जाना है। सिरी से शुरुआत से पहले न्यूजीलैंड के टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) और भारत की T20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) वेलिंगटन की सड़कों पर क्रोकोडाइल बाइक (Crocodile Bike) का लुफ्त उठाते देखे गए।
हार्दिक पांड्या और केन विलियमसन ने की मस्ती देखें वीडियो
Hardik Pandya and Kane Williamson on a crocodile bike in Wellington.#HardikPandya #KaneWilliamson #CrocodileBike #Bike #Willington #ICCT20WorldCup #ICC #Cricket #CricketWorldCup #Australia #NewZealand #India #TeamIndia #IndianCricketTeam #TheFirstIndia pic.twitter.com/EDes1jZycV
— First India (@thefirstindia) November 16, 2022
आपको बताते चलें कि भारत के T20 कप्तान हार्दिक पांडे और केन विलियमसन का ये वीडियो न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हार्दिक पांड्या और केन विलियमसन चेहरे पर काला चश्मा लगाए हुए हैं।
इसके अलावा दोनों अपनी टीम की जर्सी में नजर आ रहे हैं। दोनों टीमों के कप्तान क्रोकोडाइल बाइक (Crocodile Bike) की सवारी का आनंद उठाते देखे गए हैं। आपको बताते चलें कि दोनों टीमों के कप्तानों ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली T20 सीरीज की ट्रॉफी का अनावरण भी किया है।
3 वनडे मुकाबला की सीरीज भी खेलेगी टीम इंडिया
T20 सीरीज का समापन होने के बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है। टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में शिखर धवन कप्तान होंगे।
आपको बताते चलें कि भारत और न्यूजीलैंड की टीमें T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो गई थी। भारत की T20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है जबकि वनडे टीम की कप्तानी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को सौंपी गई है।
दोनों सीरीज का पूरा कार्यक्रम
भारत भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला T20 मुकाबला 18 नवंबर को विभिन्न गठन की स्काई स्टेडियम में खेला जाना है। दूसरा T20 मैच माउंट मनुगेई 22 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा एवं अंतिम T20 मुकाबला नेपियर में 22 नवंबर को खेला जाना है।
T20 सीरीज के समापन के बाद वनडे सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर को ईडन पार्क में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा वनडे मैच ईडन पार्क में 27 नवंबर को खेला जाएगा। वनडे सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला 30 नवंबर को हेगले में खेला जाना है।
ये भी पढ़ें- कभी विराट कोहली के कप्तानी में एक मौका पाने के लिए तरस रहा था ये प्लेयर, अब बन गया रोहित शर्मा का चहेता