हार्दिक पांड्या के कंधे की चोट पर आया बड़ा अपडेट, क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे?

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में अपने अगले मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए राहत की खबर सामने आयी है। दरअसल टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए फिट हैं। बता दें,  हार्दिक पांड्या को पाकिस्‍तान के खिलाफ मुकाबले में कंधे में चोट लगी थी। चोट के बाद उनका स्कैन किया गया था।

एएनआई के सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि मौजूदा समय में हार्दिक पांड्या बेहतर महसूस कर रहे हैं। सूत्र ने कहा, ‘कोई दिक्‍कत नहीं है और वो अब बेहतर महसूस कर रहे हैं। बस एहतियात के तौर पर स्‍कैन कराया गया था क्‍योंकि टीम प्रबंधन कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता था। ऐसा इसलिए क्‍योंकि भारतीय टीम का कल पहला ही मैच था।’

हार्दिक के जगह ईशान ने की फील्डिंग

images 2021 10 25T233944.561

पाकिस्तान की बल्लेबाजी पारी के दौरान हार्दिक पांड्या मैदान पर नहीं उतरे और मैदान पर उनकी जगह ईशान किशन ने ले ली। बाद में, बीसीसीआई ने खुलासा किया कि दाएं हाथ के बल्लेबाज को स्कैन के लिए ले जाया गया था।

शाहीन की गेंद पर हुए थे चोटिल

images 2021 10 25T233913.086

कमेंटेटर इयान बिशप द्वारा भी जल्द ही यह स्पष्ट कर दिया गया था कि हार्दिक पांड्या कंधे में लगी चोट के कारण मैदान में नही है। ये चोट उन्हें बल्लेबाजी करने के दौरान शाहीन अफरीदी की एक छोटी गेंद से कंधे पर लगी थी।

इसके बाद वीडियो में हार्दिक पांड्या दर्द से अपना कंधा पकड़ते हुए दिखाई दे रहे थे। अपनी पारी में, उन्होंने 8 गेंदों पर 11 रन बनाए, जिसमें उन्होंने दो चौके लगाए।

पहले से ही फॉर्म में नहीं चल रहे हैं पंड्या

हार्दिक पहले से ही फॉर्म से बाहर और पीठ की चोट जैसे मुद्दों से जूझ रहे हैं । इस कारण उन्होंने अभी तक गेंदबाजी भी नहीं कि है, हालांकि अब हार्दिक पांड्या की पूरी तरह से फिट होना क्रिकेट फैंस के लिए राहत की खबर होगी।