जिसे धोनी-कोहली नहीं कर सके, उसे हरमनप्रीत कौर ने कर दिखाया, मिताली राज को भी छोड़ा पीछे

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम में घरेलू सरजमीं पर कंगारुओं को पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में सुपर ओवर में हरा दिया है। इस मुकाबले में टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 1 विकेट खोकर 187 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 187 रन ही बनाए।

ऐसे में मुकाबला बराबरी पर रहा और दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर खेला गया। सुपर ओवर में मेजबान टीम ने कंगारुओं को धो डाला। ऐसे में भारत के कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने एक रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज करवा लिया है।

एम एस धोनी को पीछे छोड़ आगे निकली हरमनप्रीत कौर

भारत के हाथों सुपर ओवर में मुकाबला गंवाने वाली कंगारू टीम की ये इस साल 16 जीत हासिल करने के बाद पहली हार थी। जबकि हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने टी-20 क्रिकेट में 50 वीं जीत दर्ज कर ली है।

ऐसा करने के साथ हरमनप्रीत कौर ने भारतीय पुरुष टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को पीछे छोड़ दिया है। धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने 42 मुकाबले जीते हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, रोहित शर्मा पहले टेस्ट से बाहर, ये 2 दिग्गज भी नहीं खेलेंगे सीरीज

जबकि इस मामले में भारत के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम तीसरे नंबर पर आता है। जिनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने 39 टी-20 मुकाबलों में जीत का स्वाद चखा है।

विराट कोहली और मिताली राज भी है इस क्लब में शामिल

T20 में सर्वाधिक जीत दर्ज करने वाले कप्तानों की लिस्ट में भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज और टीम इंडिया पुरुष टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी नाम आता है। इस लिस्ट में विराट कोहली चौथे नंबर पर है, उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने कुल 32 t20 जीत दर्ज की है दर्ज की हैं।

भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज पांचवें नंबर पर हैं। मिताली राज की कप्तानी में टीम इंडिया ने कुल 17 t20 मुकाबलों में जीत हासिल की है।

आपको बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमान टीम ने जीत हासिल की थी जबकि दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम जीतने में कामयाब रही है। ऐसे में अभी भी इस सीरीज के तीन मुकाबले खेले जाने से इस हैं। इस दौरान भारत के कप्तान हरमनप्रीत कौर और रिकॉर्ड भी अपने नाम पर दर्ज करा सकती है।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहला t20 मुकाबला गंवाने के बाद भारतीय टीम ने दूसरा t20 मुकाबला सुपर ओवर में जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस साल लगातार 16 जीत दर्ज कर चुकी है और उसे सत्र में मुकाबले में भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें :-‘गोल्ड ना जीतने का हमेशा रहेगा मलाल’, फाइनल में हार के बाद छलका हरमनप्रीत कौर का दर्द