IND W vs PAKW : भारतीय क्रिकेट टीम में आईसीसी महिला t20 वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 7 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 4 विकेट खोकर 150 रन रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारतीय टीम ने एक और पहले ही जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। टीम की बड़ी जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बड़ा बयान दिया है।
ये भी पढ़ें :IND W vs PAK W: ऋचा-जेमिमा ने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर ऐसे पलटा मैच और पाकिस्तान के जबड़े से छीन लिया जीत
टीम के लिए जरूरत के समय शानदार प्रदर्शन कर रही हैं टीम के खिलाड़ी
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान भारत के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, “यह एक अच्छा खेल था। पाकिस्तान ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हम जीतना चाहते थे और जेमी और ऋचा ने वास्तव में अच्छा खेला। दोनों की तरफ से काफी शानदार बल्लेबाजी की। सभी खिलाड़ी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब हैं। जिसको भी मौका मिलता है वह खुद को आगे बढ़ा रहा है। यह हमारे लिए शुभ संकेत है।”
उन्होंने आगे कहा,”पाकिस्तान के खिलाफ जीत हमेशा खास होती है। अच्छा खेल, भीड़ शानदार थी, अच्छा समर्थन मिला। हम नेट्स में कुछ समय बिताना पसंद करेंगे और उन चीजों को सुलझाना चाहेंगे जो आज वेस्टइंडीज मैच से पहले हमने अच्छा नहीं किया। नेट्स में भी सही चीजें करते रहना जरूरी है।”
मुकाबले में ऐसा रहा कप्तान का प्रदर्शन
हरमनप्रीत कौर ने भारत के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंदों पर दो चौके लगाकर 133 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 16 रनों का योगदान दिया। हरमनप्रीत कौर को नसरा संधू ने मारूफ के हाथों कैच आउट करवाया। भारत के लिए सबसे ज्यादा 53 जेमिमा ने बनाए। जबकि शेफाली वर्मा ने 35 रनों का योगदान दिया था और रिचा घोष ने नाबाद 31 रन बनाए।