WPL Auction: हरमनप्रीत कौर को खरीदने के लिए नीता अंबानी ने चली बड़ी चाल, मुंबई, यूपी सब फेल

WPL Auction: बीसीसीआई द्वारा महिलाओं के लिए विमेंस इंडियन प्रीमियर लीग (WIPL) के ऐलान के बाद अब इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाई जा रही है। इस ऑक्शन में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को करोड़ों रुपयों की सौगात मिली है। नीता अंबानी की टीम मुंबई की फ्रेंचाइजी ने एक करोड़ 80 लाख रुपए में खरीदा है।

50 लाख रुपए था आधार मूल्य

इंडियन प्रीमियर लीग में नीलामी के लिए हरमनप्रीत कौर ने अपना नाम 50‌ लाख रुपए वाले आधार मूल्य में दिया था। जहां पर इनको खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स ने भी दिलचस्पी ली है, हालांकि अतं में नीता अंबानी की टीम मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने तगड़ी चाल चलते हुए एक करोड़ 80 लाख रुपए देकर खरीद लिया है।

भारत के लिए खेले हैं 100 से अधिक t20 और 100 से अधिक वनडे

भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर अब तक भारत के लिए 124 वनडे मुकाबले खेलकर एक सौ पांच पारियों में 37 से ज्यादा की औसत से 3322 रन बना चुकी है। इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और 17 अर्धशतक भी निकल चुके हैं। दूसरी तरफ अगर इनके टेस्ट कैरियर पर गौर करें तो ये t20 इंटरनेशनल के डेढ़ सौ मुकाबले खेलने से केवल तीन मैच दूर है।

ये भी पढ़ें :“भारतीय टीम ने अच्छा खेला, लेकिन…”, शर्मनाक हार के बाद कप्तान पैट कमिंस ने बताया, ऑस्ट्रेलिया टीम से कहां हुई चूक

उन्होंने अब तक 147 t20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 132 पारियों में 2956 रन बनाए हैं इस दौरान उनका बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 28 से अधिक कर रहा है। टी-20 फॉर्मेट की क्रिकेट में इनके बल्ले से 1 शतक और 9 अर्धशतक भी निकले हैं। इस खिलाड़ी ने भारत के लिए तीन टेस्ट मुकाबले खेलकर 38 रन बनाए हैं।

गेंदबाजी में ऐसा रहा है रिकॉर्ड

हरमनप्रीत कौर ने भारत के लिए 124 वनडे खेल कर कुल 31 विकेट झटके हैं जबकि 147 t20 मुकाबला खेलकर 32 विकेट अपने नाम किए हैं। तीन टेस्ट मुकाबलों में भी इस खिलाड़ी ने 9 विकेट अपने नाम किए हैं।

वनडे क्रिकेट में 16 रन देकर दो विकेट इनका सर्वश्रेष्ठ रहा है जबकि t20 में 23 रन देकर उन्होंने 4 विकेट झटके हैं। बात करें टेस्ट क्रिकेट की तो टेस्ट में उन्होंने 44 पर पांच विकेट लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

ये भी पढ़ें :IND W vs PAK W: कप्तान हरमनप्रीत कौर के इस एक फैसले से भारत को मिली रोमांचक जीत, पाकिस्तान से जीता हारा हुआ मुकाबला