सनराइजर्स हैदराबाद को मिला विराट कोहली जैसा दूसरा धाकड़ बल्लेबाज, पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से मचा चुका तबाही

सनराइजर्स हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए बिगुल बज चुका है। सत्र की शुरुआत से पहले खिलाड़ियों की नीलामी भी हो चुकी है। ऐसे में यह भी तस्वीर साफ हो गई है कि कौन सा क्रिकेटर किस टीम से हिस्सा ले रहा है। इस बार की नीलामी में भी खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई।

मिनी ऑक्शन में शामिल 23 साल के युवा खिलाड़ी है। हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने 13.25 करोड़ों रुपए में खरीदा।

अब इस खिलाड़ी से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक खिलाड़ी बता रहा है कि जब सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदा तो परिवार में लोगों का कैसा रिएक्शन है।

पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से कहर बरपाने वाले ब्रूक की क्यों होती है विराट कोहली से तुलना

इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ गजब की बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में तीन शतक और एक अर्धशतक जड़ा था।

हैरी ब्रूक ने जिस तरह से पाकिस्तान के दौरे पर अपनी तकनीक दिखाई, उससे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा था कि ब्रूक्स की तकनीक विराट कोहली की तरह है जो किसी भी परिस्थिति में सफल हो सकते हैं। 4 टेस्ट मैचों में हैरी ब्रूक के नाम 480 रन दर्ज हैं। इस दौरान वह 3 शतक जड़ चुके हैं।

इस इंग्लिश खिलाड़ी को खरीदने के लिए कई टीमें थी होड़ में

Indian premier League 2023 की नीलामी में हैरी ब्रूक को खरीदने के लिए कई टीमें कतार में थी। ऐसे में इस खिलाड़ी को आईपीएल की नीलामी के दौरान बड़ी राशि मिल सकी। नीलामी के लिए इस खिलाड़ी ने अपना बेस् प्राइस 1.50 करोड़ों रुपए रखा था। इस खिलाड़ी पर राजस्थान रॉयल्स जो कि पहले सत्र की विजेता टीम है ने शुरू में बोली लगाई।

राजस्थान के बाद इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए आरसीबी ने दांव खेला। ऐसे में इस खिलाड़ी पर बोली 5 करोड़ तक पहुंच गई। जिसके बाद हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए दिलचस्पी दिखाई और इस खिलाड़ी की नीलामी राशि 10 करोड़ के ऊपर चली गई।

ऐसे में राजस्थान और हैदराबाद के बीच इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए होड़ मची रही और आखिर में 13.25 करोड़ रुपए में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस इंग्लिश प्लेयर को अपने पाले में किया।

ये भी पढ़ें- पिता के पास गेंद खरीदने के भी नहीं थे पैसे, अब बेटे ने किया नाम रोशन, एमएस धोनी की टीम CSK में मिली एंट्री

हैरी ब्रूक ने दी प्रतिक्रिया

आपको बताते चलें कि 23 वर्षीय हैरी ब्रूक का एक वीडियो जिओसिनेमा की तरफ से साझा किया गया है। जिसमें यह खिलाड़ी बता रहा है कि वह अपने घर में मां और दादी के साथ खाना खा रहे थे। और उसी दौरान नीलामी में इतनी महंगी रकम में बिकने की उन्हें जानकारी हासिल हुई।

उनकी मां और दादी तो यह सुनकर रोने लगी। यह खिलाड़ी इंग्लैंड के यॉर्कशायर का रहने वाला है और उसकी कोच्चि से दूरी तकरीबन 8200 किलोमीटर से भी अधिक है। इंग्लैंड का यह खिलाड़ी अंडर-19 वर्ल्ड कप में अंग्रेज टीम का नेतृत्व भी कर चुका है।

गौरतलब है इस क्रिकेटर ने अपने पेशेवर कैरियर में यॉर्कशायर के लिए खेलना शुरू किया था। इस क्रिकेटर ने इंग्लैंड के लिए अब तक चार टेस्ट और 20 t20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। खिलाड़ी के नाम पर टेस्ट क्रिकेट में 3 शतक और 1 अर्धशतक के साथ कुल 480 रन दर्ज हैं। t20 में इस क्रिकेटर ने अब तक कुल 372 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें : PAK vs ENG: पाकिस्तान में हैरी ब्रूक ने बल्ले से मचाया कहर, लगातार तीन शतक ठोक तोड़ा 38 साल पुराना महारिकॉर्ड