भारत के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग में भाग ले रहे थे। मगर इसी दौरान अचानक एक बुरी खबर ने उन्हें घर लौटने पर मजबूर कर दिया है। हाल ही में उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया है और अब उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के बीच आरसीबी को छोड़कर वापस लौटना पड़ा है।
हर्षल पटेल (Harshal Patel) के घर लौटने का ये है कारण
The sister of Harshal Patel passed away, he has gone back home from Pune, stay strong Harshal and the whole family. (Source – Abhishek Tripathi from Dainik Jagran)
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 10, 2022
फाफ डू प्लेसिस (FAF Du Plesis) के नेतृत्व वाली RCB के लिए आईपीएल खेल रहे तेज गेंदबाज हषर्ल पटेल (Harshal Patel) को अपनी बहन के निधन के कारण घर लौटना पड़ा है।
विश्वस्त सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक,”दुर्भाग्य से, हर पल को अपनी बहन के निधन के कारण बायो बबल छोड़ना पड़ा। उन्होंने पुणे से मुंबई के लिए बस नहीं ली।”
आपको बताते चलें कि हर्षल पटेल पिछले 2 वर्षों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (RCB) के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। आईपीएल के मौजूदा सत्र में उन्होंने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट हासिल किए थे जिसके दम पर आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से मात दी थी।
इस मुकाबले से पहले लौटेंगे टीम में वापस
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज खिलाड़ी हर्षल पटेल (Harshal Patel) 12 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले टीम से जुड़ेंगे। इस दौरान वह बायोबाबल में प्रवेश करेंगे।
अगर बात करें हर्षल पटेल (Harshal Patel) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर की तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 8 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं। साल 2022 के आईपीएल के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में उन्हें 10 .75 करोड़ की राशि देकर अपने साथ जोड़ा है।
साल 2021 के IPL में लिए थे सबसे ज्यादा विकेट
How good has Harshal Patel been for us! He just keeps getting better with each game. 😎🔥#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/WqdUpwvyO1
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 10, 2022
तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने साल 2021 के आईपीएल टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे अधिक विकेट अपने नाम किए थे। इस गेंदबाज ने पिछले सत्र में 15 मुकाबले खेल कर कुल 32 विकेट हासिल किए थे।
उनके इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें पर्पल कैप से नवाजा गया था। अगर इस सत्र में उनकी टीम आरसीबी की प्रदर्शन की बात करें तो आरसीबी टीम ने अब तक चार मुकाबले खेलकर 3 ने जीत हासिल कर ली है।