हसन अली की सपोर्ट में आए PAK के दिग्गज क्रिकेटर्स, कैच छोड़ने पर हुए थे जमकर ट्रोल

आईसीसी टी-20 विश्व कप केइ दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से पीट कर फाइनल में जगह बना ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का मौका मिलने पर पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 176 रनों का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 67 और फॉर्म में लौटे फखर ज़मान ने नाबाद 55 रनों की बेहतरीन पारियां खेली। जबकि कप्तान बाबर आजम ने 39 रनों का योगदान दिया।

ये रहा मैच जा टर्निंग पॉइंट

images 2021 11 12T100556.605

ऑस्ट्रेलियाई पारी का 19वां ओवर फेंकने आए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से कप्तान बाबर आजम को काफी उम्मीदें थी। वहीं आस्ट्रेलिया को आखिरी की 2 ओवरों में 22 रन बनाने थे। ऐसे में बाबर आजम ने शाहीन अफरीदी पर भरोसा जताते हुए उन्हें 19वां ओवर करने के लिए गेंद थमा दी 19 ओवर की पहली बॉल पर मार्कस स्टोइनिस शाहीन अफरीदी के सामने थे। इस बॉल पर कोई रन नहीं बना सके।

जबकि उन्होंने अगली गेंद पर लेग बाई का 1 रन लेकर मैथ्यू वेड को स्ट्राइक दे दी। मगर शाहीन अफरीदी ने मैथ्यू वेड को वाइड बाल देखकर चकमा देने की कोशिश की। इसकी अगली बॉल पर मैथ्यू वेड ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की और गेंद डीप मिडविकेट पर खड़े पाकिस्तान के खिलाड़ी हसन अली के हाथों में में चली गई मगर हसन अली इस गेंद को संभाल नहीं पाए और कैच ड्रॉप कर दिया। इसके बाद जीवनदान पाकर मैथ्यू वेड ने शहीन अफ़रीदी की अगली 3 गेंदों को बाउंड्री के पार भेजकर ऑस्ट्रेलिया को 6 गेंदे शेष रहते ही जीत दिला दी।

हसन अली के सपोर्ट में उतरे पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर्स

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 19वें ओवर में मैथ्यू वेड का कैच टपका दिया था, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनकी खूब ट्रोलिंग हो रही है। हसन को लेकर पाकिस्तानी फैन्स के बीच काफी गुस्सा है, जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोलिंग किया जा रहा है। वहीं अब इसके बाद पाकिस्तान के कुछ दिग्गज क्रिकेटर्स उनके सपोर्ट में उतरे हैं। साथी खिलाड़ी शादाब खान ने उन्हें चैम्पियन खिलाड़ी बताया है। पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भी हसन अली की ट्रोलिंग को गलत बताया। इसके अलावा मैच के बाद कप्तान बाबर आजम ने अपनी स्पीच में बिना नाम लिए कहा कि कोई किसी पर उंगली नहीं उठाएगा

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत रही खराब

aron finch

पाकिस्तान द्वारा मिले 177 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही मगर उसने इस खराब शुरुआत से उबरते हुए 6 गेंद शेष रहते ही मुकाबले को जीत लिया।पाकिस्तान द्वारा दिए गए 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही।

ऑस्ट्रेलिया के 1 रन के स्कोर पर उसे आरोन फिंच के रूप में पहला झटका लगा। कंगारू कप्तान बिना खाता खोले ही शाहीन अफरीदी की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट गए। नंबर 3 पर करने करे आये मिशेल मार्श ने 28 रनों (22 गेंद, 3 चौके और 1 छक्का) की पारी खेलकर कंगारुओं को सँभाला। मिशेल मार्श शादाब खान गेंद पर आसिफ़ अली को कैच देकर पवेलियन लौटे। मार्श का विकेट गवाने के बाद कंगारुओं को शदाब खान ने अपने दूसरे ओवर में स्मिथ को फक़र जमा के हाथों कैच कराकर लगातार दूसरा झटका दिया।

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 77 रन पर 3 विकेट हो गया. ऑस्ट्रेलिया ने पारी के पहले 10 ओवर 3 विकेट खोकर 89 रन बनाये। कंगारुओं को शादाब खान ने एक के बाद एक लगातार 3 झटके दिए। 11 वें ओवर की पहली गेंद पर 49 रन बनाकर सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर चलते बनें। शादाब खान का कहर यही पर नहीं रुका। उन्होंने 13 वे ओवर की दूसरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को भी 7 रन स्कोर पर रउफ के हाथों कैच आउट कराया।

अब फाइनल में कीवियों से दो-दो हाथ करेगा ऑस्ट्रेलिया

finch vs kane
ऑट्रेलिया की टीम ने सेमीफइनल मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को 5 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बना ली है। जहाँ 14 नवंबर को उसका सामना कीवियों से होगा। ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में निचले क्रम के बल्लेबाज़ों ने अहम् भूमिका निभाई। मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 40 रन और वेड 41 रन की तेज़तर्रार पारी खेलकर जीत की मंज़िल तक पहुंचा दिया।