बहुप्रतीक्षित मैच में पाकिस्तान ने भारत के ऊपर एक तरफा जीत दर्ज की। भारत ने पाकिस्तान को 152 रन का लक्ष्य दिया था जो पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट खोए आसानी से हासिल कर लिया। रिजवान ने 55 गेंदों में 79 रन की पारी खेली वहीं कप्तान आज़म ने 52 गेंद में 68 रन बनाये। 13 गेंद रहते हुए पाकिस्तान ने ये लक्ष्य हासिल किया।
ओपनिंग बल्लेबाज फ्लॉप
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भारत के दोनों ओपनर्स को अपने पहले के दो ओवरों में आउट कर पवेलियन लौटा दिया। भारत को सबसे ज्यादा उम्मीदें राहुल और रोहित से ही थी। उनके न चलने के बाद भारतीय पारी थमी हुई सी लगी। बस कप्तान विराट, ऋषभ पंत और जडेजा के बल्ले से ही कुछ रन निकले।भारत की हार की सबसे बड़ी वजह दोनों ओपनरों का न चलना था। भारत के सबसे ज्यादा रन हाल में इन दोनों के ही बल्ले से आये थे।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय फैंस का फूटा गुस्सा, ट्वीटर पर दिया कुछ ऐसा रिएक्शन
शाहीन ने मैच के शुरुआती ओवर में रोहित शर्मा को स्टंप के सामने फंसाया। एक इनस्विंगिंग यॉर्कर में उन्होंने रोहित को डक पर एलबीडबल्यू किया।
क्षण भर बाद, अपने दूसरे ओवर में, शाहीन ने फिर से प्रहार किया और इस बार उनका शिकार बने केएल राहुल।शाहीन की इनस्विंगिंग डिलीवरी का उनके पास कोई जवाब नहीं दिखा और वह बोल्ड हो गए।
हार्दिक दिखे अनफिट
हार्दिक पांड्या की फिटनेस पहले ही भारत के लिए चिंता का विषय बनी हुई थी। आज भी फील्ड में वे फिट नजर नहीं आये। 8 गेंद में वह केवल 11 रन बना पाए। अपनी पूरी पारी में वह स्ट्रगल करते नज़र आये। उनकी जगह फील्ड में फील्डिंग करते हुए ईशान किशन नज़र आये।
फिटनेस के वजह से भारत की टीम के पास केवल 5 गेंदबाज थे। भारत को जल्द से जल्द इस ओर देखने की जरूरत है। इस तरह बार बार हार्दिक को मौका देना टीम इंडिया के लिए भारी पड़ सकता है।
गेंदबाज लय में नहीं आये नजर
भारत का कोई भी गेंदबाज पाकिस्तान का एक भी विकेट नहीं चटका पाया। केवल 152 का लक्ष्य देने के बावजूद भारत के हर गेंदबाज ने लगभग 8 की इकॉनमी से पाकिस्तान को रन दिए। भुवनेश्वर और शामी तो बिल्कुल लेंथ से भटके हुए दिखे। अतरिक्त गेंदबाज न होने के कारण भारत केवल इन 5 गेंदबाजों को हु इस्तेमाल कर पाई। शमी ने 3.5 ओवर में 43 रन दिए। वहीं भुवनेश्वर ने 3 ओवर में 25 रन दिए।