इस समय देश में कोरोना वायरस की वजह से कोहराम मचा हुआ है। वहीं इस बीच इस कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि गोरखपुर के बड़हलगंज क्षेत्र के लालगंज निवासी बदरुद्दीन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और अब उसे गांव के प्राथमिक विद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। पुलिस को शक है कि ये तब्लीगी जमात से जुड़ा हुआ है और दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में शामिल भी हुआ था और इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस की इंटेलीजेंस टीम ने दी है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली मरकज में जुटे जमातियों के बड़ी संख्या में कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद वहां की पुलिस ने उस इलाके में सक्रिय मोबाइल फोन नंबरों का डाटा निकाला है और इस डाटा की पड़ताल करने पर पता चला है कि बदरुद्दीन नाम का शख्स कई दिन तक मरकज के आसपास मौजूद था। बदरुद्दीन दुबई में नौकरी करता था। दुबई से वह दिल्ली आया था और इसके बाद वह 22 मार्च को अपने घर आ गया।
वही इस आधार पर दिल्ली पुलिस की इंटेलीजेंस टीम ने उसके बारे में गोरखपुर पुलिस को जानकारी भेजी थी। जिसके बाद बदरुद्दीन के बड़हलगंज इलाके के लालगंज गांव का होने का पता चलने पर बड़हलगंज पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया।
आपको बता दें, भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया था। वहीं इस बीच दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में कई जमातियों जुटे और वो कोरोना पॉजिटिव निकले और इस वजह से दिल्ली में कई लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गये। जिसके बाद यहां पर कोरोना वायरस के कई सारे मामले सामने आ गये। अभी तक दिल्ली में 1500 कोरोना केस सामने आए हैं। और इसमें से 1000 से ज्यादा लोग तब्लीगी जमात से जुड़े हुए हैं।