सड़क दु’र्घटना में बाल बाल बची हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल की जा’न, पेड़ से जा टकराई कार

New Delhi: तेलंगाना से हाल ही में एक बहुत ही बड़ी खबर आई है। दरअसल तेलंगाना गए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दित्तत्रेय की कार एक हा’दसे की शि’कार हो गई, जिसमें राज्यपाल बंडारू दित्तत्रेय की जा’न बाल बाल बची है। बता दें कि ये सड़क दु’र्घटना तब हुई जब हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दित्तत्रेय राज्य राजधानी हैदराबाद से एक प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए नलगोंड़ा जा रहे थे।

नलगोंड़ा जाते समय रास्ते में अचानक उनकी कार रोड़ पर फिसलकर नीचे आ गए और फिर उनकी कार एक पेड़ से जा टकराई। इस रोड़ हा’दसे में राज्यपाल बंडारू दित्तत्रेय की कार को बहुत ही ज्यादा हुआ, लेकिन ये अच्छी खबर है कि कार में सफर कर रहे सभी लोग सही सलामत और सुरक्षित बच गए।

े्ििुूु

बता दें कि राज्यपाल बंडारू दित्तत्रेय की कार का ये हादसा तेलंगाना के चौटुप्पल नाम वाली एक जगह के पास हुई थी। जहां पर राज्यपाल बंडारू की कार नीचे फि’सल गई थी। खबरों में दी रिपोर्ट के अनुसार ये सड़क दु’र्घटना नेशनल हाईवे 65 पर हुई है। बताया जा रहा है कि कार की स्टियरिंग को अचानक लेस्ट घूमाने की वजह से ये दु’र्घटना हुई है।

जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दित्तत्रेय इस समय अपने गृह राज्य तेलंगाना का दौरा कर रहे है। इसी के दौरान उनकी कार के साथ इतना बड़ा हा’दसा हो गया, दरअसल कार की स्टीयरिंग को अचानक लेस्ट घूमाने की वजह से ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया, और रास्ते में कार नीचे फिसल गई। हालांकि राज्यपाल बंडारू दित्तत्रेय इस दुर्घ’टना में पूरी तरह से सुरक्षित बच गए।